रोहतक में क्लर्कों का प्रदर्शन: बोले- सरकार ने वादा खिलाफी की, मीटिंग में हुई बातों को मानने से पीछे हट रहे

मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपते क्लर्क।

रोहतक में क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी (CAWS) की राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर रविवार को क्लर्क DC ऑफिस के बाहर धरना स्थल पर एकत्रित हुए। इस दौरान क्लर्कों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि सरकार क्लर्कों के साथ मीटिंग में हुई बातों को मानने में पीछे हट रही है। जिसके कारण क्लर्क फिर से विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हैं।

सुलभ पौधे उपलब्ध करवाने को लिखा वन मंत्री को पत्र विभाग की उदासीनता से फलफूल रही हैं प्राईवेट नर्सरियां

हड़ताल के बाद सरकार के साथ हुए समझौते में कहा था कि सरकार नो वर्क नो पे के अपने पत्र को वापस लेगी। साथ ही हड़ताल के समय को भी ड्यूटी समय मानकर आकलन किया जाएगा ताकि 42 दिनों तक चले धरने के समय का भी क्लर्कों को वेतन मिल सके। साथ ही क्लर्कों ने 35400 ग्रेड पे मांगा।

मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपते हुए क्लर्क

मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपते हुए क्लर्क

अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
क्लर्कों ने कहा कि सरकार अपने वादे पर खरी उतरती नजर नहीं आ रही। सरकार की वादा खिलाफी के कारण क्लर्कों ने फिर से विरोध करने का निर्णय लिया है। वहीं रविवार को विरोध जताते हुए सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। अगर समय रहते सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो वे आंदोलन फिर से करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

 

खबरें और भी हैं…

.रास्ता रोककर चोटें मारने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *