रोहतक में किसानों का शक्ति प्रदर्शन: ट्रैक्टर लेकर शहर में घुसे किसान, जाम हुआ ट्रैफिक, पुलिस के छूटे पसीने, ट्रैक्टर मार्च निकाला

 

रोहतक में ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए किसान

हरियाणा के रोहतक में बुधवार को किसानों ने गन्ने के दाम बढ़ाने की मांग को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकाला। इस दौरान किसान अपने ट्रैक्टर भाली शुगर मिल पर एकत्रित हुए। वहां से एकजुटता के साथ सैकड़ों किसान ट्रैक्टर लेकर शहर की तरफ बढ़े तो शहर की ट्रैफिक व्यवस्था जाम हो गई।

कैथल में किसानों का ट्रैक्टर मार्च: लघु सचिवालय तक किसानों का प्रदर्शन; नेता बोले- किसानों का इम्तिहान न ले सरकार

रोहतक में ट्रैक्टर मार्च निकालने के दौरान लगा जाम

जहां-जहां से ट्रैक्टर मार्च गुजरा, वहां-वहां पर जाम में वाहन चालक फंसे रहे। इस जाम को खुलवाने में पुलिस के भी पसीने छूटे। हालांकि ट्रैक्टर मार्च का पहले से पता होने के चलते मार्गां पर पुलिस तैनात कर रखी थी। लेकिन इसके बावजूद भी लोगों को जाम से निजात दिलाने में कामयाब नहीं हुई।

रोहतक में ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए किसान

रोहतक में ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए किसान

450 रुपए प्रति क्विंटल भाव की मांग
किसान पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन करके गन्ने के भाव बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि गन्ने का भाव 450 रुपए प्रति क्विंटल किया जाए। जबकि सरकार द्वारा दिया जा रहा गन्ने का भाव उचित नहीं है। 450 रुपए प्रति क्विंटल गन्ने का भाव देने की मांग को लेकर शुगर मिलों के बाहर धरना प्रदर्शन भी लगातार जारी है।

करनाल में करंट लगने से श्रमिक की मौत का मामला: बिजली विभाग के JE के खिलाफ मामला दर्ज, 4 बच्चों का पिता था मृतक

रोहतक में ट्रैक्टर मार्च निकालने के दौरान लगा जाम

रोहतक में ट्रैक्टर मार्च निकालने के दौरान लगा जाम

इस रूट से निकाला ट्रैक्टर मार्च
किसान ट्रैक्टर मार्च के लिए भाली शुगर मिल पर एकत्रित हुए। ट्रैक्टर मार्च भाली मिल से शुरू हुआ। वहां से भिवानी चुंगी, किलारोड, अंबेडकर चौक, सोनीपत स्टैंड , डी पार्क से दिल्ली बाइपास और वापिस भाली मिल तक ट्रैक्टर मार्च का निर्णय है। जिसको लेकर किसानों ने एकजुटता दिखाई।

रोहतक में ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए किसान

रोहतक में ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए किसान

अमित शाह की रैली का करेंगे विरोध
किसानों ने गन्ने के उचित भाव नहीं बढृाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शा की रैली का भी विरोध करने की चेतावनी दी। किसानों ने कहा कि 29 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली है। जिसका किसान बहिष्कार करेंगे। 10 रुपए बढ़ोतरी पर कहा कि दस रुपए काफी कम बढ़ाए है, वे गन्ना का भाव 450 रुपए प्रति क्विंटल करवाएंगे।

 

खबरें और भी हैं…

.
प्रैस कल्ब सफीदों द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव में विधायक श्री सुभाष गांगोली जी, असंध के एसडीएम श्री मनदीप कुमार शर्मा जी, पायनियर स्कूल के चेयरमैन श्री नरेश सिंह बराड़ व शिक्षाविद् श्री गुलाब सिंह किरोड़ीवाल जी ने सम्मानित किया🎉🎉🌹🌹💓💓🙏🙏…

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *