रेवाड़ी में ट्रॉला ने मारी युवक को टक्कर: सिर के ऊपर से गुजरा टायर; मौके पर ही मौत, पिता धारूहेड़ा बस स्टैंड लेने गया था

 

हरियाणा में रेवाड़ी जिले के ओद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में बस स्टैंड के समीप रॉन्ग साइड से आ रहे तेज रफ्तार ट्रॉला ने साइड में खड़े एक युवक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद युवक ट्रॉला के नीचे आ गया और उसके सिर के ऊपर से टायर गुजरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने आरोपी ट्रॉला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

रेवाड़ी में ट्रॉला ने मारी युवक को टक्कर: सिर के ऊपर से गुजरा टायर; मौके पर ही मौत, पिता धारूहेड़ा बस स्टैंड लेने गया था

पिता को लेने बस स्टैंड गया था

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव आसियाकी पांचौर निवासी मेहर (36) अपने पिता कृष्ण कुमार को धारूहेड़ा बस स्टैंड पर लेने के लिए गया था। उसके पिता दिल्ली से बस में बैठकर धारूहेड़ा पहुंचने वाले थे। मेहर धारूहेड़ा बस स्टैंड के समीप फ्लाइओवर के नीचे बाइक खड़ी कर सड़क किनारे खड़ा हुआ था। आरोप है कि इसी दौरान रॉन्ग साइड से आए तेज रफ्तार एक ट्रॉला ने मेहर को टक्कर मार दी।

SPG डायरेक्टर अरुण कुमार सिन्हा का निधन: कुछ महीनों से बीमार थे; केंद्र सरकार ने रिटायरमेंट के पहले एक साल का एक्स्टेंशन दिया था

सिर के ऊपर से गुजरा टायर

मेहर सिंह के बड़े भाई ज्ञानवीर यादव ने बताया कि ट्रॉला का टायर उसके भाई मेहर सिंह के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी चालक ट्रॉला को मौके पर ही छोड़कर भाग गया।

ज्ञानवीर ने बताया कि उसका भाई अविवाहित था और उसके साथ ही मिलकर काम कर रहा था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सेक्टर-6 थाना पुलिस ने शव और ट्रॉला को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने मेहर सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं ज्ञानवीर की शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *