यूपी में BJP से क्यों नाराज हैं ठाकुर: 10 साल में 50% कम हुए प्रत्याशी, डैमेज कंट्रोल के लिए योगी को उतरना पड़ा

लखनऊ/मेरठ59 मिनट पहलेलेखक: शालू अग्रवाल, उज्जवल सिंह, अमित गुप्ता

  • कॉपी लिंक

पश्चिमी यूपी का सहारनपुर। 11 अप्रैल को यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनावी रैली करने पहुंचे। उन्होंने कहा, ”सपा और कांग्रेस अफवाह फैला रही है कि भाजपा से राजपूत नाराज हैं। मगर, मैं ये कहना चाहता हूं कि सपा-कांग्रेस से तो पूरा यूपी ही नाराज है। राजपूत समाज हमारा है, हम उसे मना लेंगे।”

राजनाथ के बयान से एक बात साफ है कि यूपी में भाजपा के कोर वोटर राजपूतों में कुछ तो चल रहा है। मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर में राजपूत समुदाय ने भाजपा के विरोध में महापंचायतें की। शनिवार को कैराना में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी की पत्नी प्रचार करने पहुंचीं, तो राजपूतों ने विरोध करते हुए नारेबाजी की।

यह नाराजगी क्यों? इसका जवाब राजपूत उत्थान सभा के राष्ट्रीय

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *