मोटरसाईकिल चोरी के आरोप में दो युवक काबू, मोटरसाईकिल बरामद

 

एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद भेजा जेल

एस• के • मित्तल
सफीदों, बाईक चोरी के मामले में डिटेक्टिव स्टाफ द्वारा दो आरोपियों को काबू किया है। जिनकी पहचान गांव बीबीपुर के रहने वाले विशाल उर्फ लाबरी व रोहित के तौर पर की गई है। बता दें कि आरोपियों ने 2019 में सफीदों के अग्रवाल अस्पताल के सामने से बाईक चोरी की थी। आरोपियों से बाईक बरामद कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि 4 नवंबर 2019 को रमेश वासी अंटा ने थाना शहर सफीदों में दी शिकायत में बताया कि वह अपनी लडकी को सफीदों के अग्रवाल हॉस्पिटल में दवाई दिलाने लाया था।

डॉ० भीमराव अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत निर्धारित समयावधी में जमा करवाएं अपने कागजात 

करीब 2 बजे उसने अपनी मोटरसाईकिल एचएफ डिलक्स अस्पताल के गेट पर खडी की थी। 15-20 मिनट बाद आकर देखा तो उसे बाईक नही मिली। जिसकी शिकायत पर थाना शहर सफीदों में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच शुरु की गई। जांच अधिकारी मुख्य सिपाही राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस जांच के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी विशाल उर्फ लाबरी वासी बीबीपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसे अदालत में पेश कर 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पुछताछ की गई तो उसने बाईक चोरी की बात को स्वीकार किया व आरोपी की निशानदेही पर बाईक भी बरामद कर ली गई। साथ ही आरोपी विशाल ने बताया कि चोरी की वारदात में गांव बीबीपुर वासी रोहित भी उसके साथ शामिल था। जिसके बाद आरोपी रोहित को भी काबू कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को अदालत के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया गया है।

मुस्लिम यादव बहुल सपा के किले आजमगढ़ व रामपुर भरभराकर ढहे… भाजपा ने की जीत दर्ज… देखिए रिपोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *