पुणे में 2.38 किलो ड्रग्स के साथ व्यक्ति गिरफ्तार, इसकी कीमत 2 करोड़ रुपए

 

महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस ने एक व्यक्ति को 2.38 किलो ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी कीमत 2 करोड़ रुपए बताई गई है। आरोपी की पहचान 32 साल के नमामी शंकर झा के तौर पर हुई है। वह बिहार का रहने वाला है। उसे पिंपरी चिंचवाड़ से गिरफ्तार किया गया है।

PM मोदी प. बंगाल के नादिया में जनसभा करेंगे: 15,000 करोड़ के प्रोजेक्ट का इनॉग्रेशन करेंगे; हुगली में बोले- ममता मुझे दुश्मन नंबर-1 मानती हैं

 

आज की अन्य प्रमुख खबरें…

शरद पवार के न्योते पर फडणवीस ने कहा- काफी व्यस्त दिन, आपके यहां नहीं आ पाऊंगा

आज यानी 2 मार्च को बारामती में महारोजगार मेला होना है। इसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहेंगे। बारामती में शरद पवार का घर भी है। शरद पवार ने 29 फरवरी को चिट्ठी लिखकर सीएम शिंदे और अजित पवार को लंच का न्योता दिया है।

इस पर फडणवीस ने बताया- मुझे उनका लेटर मिला। इसमें डिनर के लिए न्योता दिया गया था। कल बारामती में महारोजगार मेला समेत कई कार्यक्रम हैं। छत्रपति संभाजी महाराज मेमोरियल के लिए भूमिपूजन है। व्यस्त कार्यक्रम के चलते मैंने उनका इनविटेशन स्वीकार नहीं किया। निमंत्रण के लिए एक बार उन्हें धन्यवाद देता हूं।

 

.राधिका-अनंत की प्री-वेडिंग सेरेमनी: भारी भरकम सामान लेकर जामनगर पहुंची पॉप स्टार रिहाना और उनकी टीम; अनंत की प्री-वेडिंग सेरेमनी में करेंगी परफॉर्म

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *