भास्कर अपडेट्स: जम्मू-कश्मीर में मतदान वाले दिन पेड हॉलिडे का ऐलान, पांच तारीखों को होगी वोटिंग

  • Hindi News
  • National
  • Breaking News Headlines Today, Pictures, Videos And More From Dainik Bhaskar

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जम्मू-कश्मीर सरकार ने ऐलान किया है कि केंद्र शासित प्रदेश में 5 सीटों पर मतदान वाले दिन सवैतनिक छुट्टी (पेड हॉलिडे) दी जाएगी। सरकार ने ये ऐलान सोमवार को किया। जम्मू-कश्मीर में 19 अप्रैल को उधमपुर, 26 अप्रैल को जम्मू, 7 मई को अनंतनाग-राजौरी, 13 मई को श्रीनगर और 20 मई को बारामूला में लोक सभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इस दौरान डेली वर्कर्स, बिजनेस, प्राइवेट नौकरी से लेकर किसी भी पेशे से जुड़े लोग, जिनका किसी संसदीय क्षेत्र के वोटर लिस्ट में नाम शामिल है, वो इस पेड हॉलिडे के हकदार होंगे।

आज की अन्य प्रमुख खबरें…

जापान में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.1

उत्तरी जापान इवाते और आओमोरी प्रान्त में सोमवार को भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, इस भूकंप का एपिसेंटर इवाते प्रान्त का उत्तरी तटीय हिस्सा था। फिलहाल भूकंप से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। सुनामी की वॉर्निंग भी अभी जारी नहीं की गई है।

इससे पहले जनवरी में जापान में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई थीं।

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *