भाजपा का नया कैंपेन ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ लॉन्च: लालू के बयान के जवाब में कहा- भ्रष्टाचारी समझ लें, देश का जन-जन मोदी का परिवार

 

यह तस्वीर भाजपा ने X पर बुधवार (6 मार्च) को शेयर की है।

आरजेडी चीफ लालू यादव के परिवारवाद वाले बयान का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं। इसके बाद भाजपा नेताओं ने अपने X प्रोफाइल पर नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखना भी शुरू कर दिया था।

छत्तीसगढ़ में BJP नेता की अगवा कर हत्या: नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से वारकर मार डाला, JCB में लगाई आग; 5 दिन में दूसरी वारदात – Chhattisgarh News

 

भाजपा यहीं नहीं रुक रही है। बुधवार (6 मार्च) को भाजपा ने अपने कैंपेन ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ के तहत X पर पोस्ट करते हुए लिखा- हर किसी से अपनापन, हर किसी से सरोकार… तभी तो 140 करोड़ देशवासी हैं, पीएम मोदी का परिवार।

दरअसल, पटना में 3 मार्च को महागठबंधन की रैली में लालू यादव ने कहा था- पीएम मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला करते हैं। मैं पूछता हूं कि तुम बताओ कि तुम्हारी कोई संतान क्यों नहीं हुई। उनके पास परिवार ही नहीं है। वो हिंदू नहीं है। हिंदू अपनी मां के श्राद्ध में दाढ़ी-बाल बनवाता है। पीएम की माता जी का जब देहांत हुआ तो उन्होंने बाल-दाढ़ी क्यों नहीं बनवाया।

बेंगलुरु में पानी की कमी, 3 हजार बोरवेल्स सूखे: डिप्टी CM बोले-मेरे घर का बोर भी सूखा; टैंकर 500 की जगह 2 हजार वसूल रहे

इससे पहले 4 मार्च को भाजपा ने लालू यादव के बयान पर जवाब देते हुए कहा था कि भ्रष्टाचार और राजशाही मानसिकता के गर्त में डूबे लोग समझ लें कि देश का जन-जन मोदी का परिवार है।

'मैं हूं मोदी का परिवार' कैंपेन के तहत भाजपा ने सोमवार (4 मार्च) को यह पोस्ट शेयर की थी।

‘मैं हूं मोदी का परिवार’ कैंपेन के तहत भाजपा ने सोमवार (4 मार्च) को यह पोस्ट शेयर की थी।

मोदी बोले- मैंने देश के लिए बचपन से घर छोड़ा था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में सोमवार को आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के ‘परिवार’ वाले बयान का जवाब दिया था। उन्होंने कहा था- ‘इन्हें बताना चाहता हूं कि मेरा देश, 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं। मैं जब भी परिवारवाद की राजनीति की बात करता हूं, तो विपक्ष के लोग कहते हैं कि मोदी का तो कोई परिवार ही नहीं है।’

उन्होंने कहा कि देशवासियों के लिए बचपन में घर छोड़ा था, इन्हीं के लिए जीवन खपा दूंगा। पीएम की स्पीच के कुछ देर बाद ही भाजपा नेताओं ने अमित शाह, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान और किरेन रिजिजू जैसे बड़े नेताओं ने प्रोफाइल नेम चेंज कर दिया।

भाजपा नेताओं का सोशल मीडिया कैंपेन, X प्रोफाइल पर नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखा

बीजेपी सांसद बोले- मोदी ने देश के लिए खुद को समर्पित किया
बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पूरा देश उनका परिवार है। जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, वह सीमा पर सैनिकों के साथ दिवाली मनाते हैं। वे उनका परिवार हैं। जब उन्होंने अपने देश के लिए खुद को समर्पित करने के लिए अपने परिवार को छोड़ा, उसी क्षण उन्होंने प्रतिज्ञा की, पूरा देश उनका परिवार है।’

 

पेपरलीक से पास हुए 14 ट्रेनी-SI को लोगों ने पीटा: कोर्ट में पेश करने लेकर आई थी एसओजी; 6 दिन की रिमांड पर भेजा – Jaipur News

‘INDI गठबंधन के लिए कोई हिंदू नहीं हैं। उन्होंने हिंदुओं को पिछड़े, दलित, ‘सवर्ण’, उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मराठी, पंजाबी, बंगाली और यहां तक की हिंदी में बांट रखा है, क्योंकि वे भारत को टुकड़ों में देखना चाहते हैं। एक परिवार ने राजनीति में आने के लिए देश को विभाजित किया और आज, वे उन लोगों के साथ खड़े हैं जो भारत को विभाजित करना चाहते हैं ताकि उन्हें देश के कम से कम एक हिस्से पर शासन करने का मौका मिल सके।’

मोदी का परिवार कैंपेन पर विपक्ष की प्रतिक्रिया…
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा:
भाजपा आत्महत्या करने वालों के परिवारों के लिए चिंतित क्यों नहीं हैं, चाहे वे युवा हों या किसान हों। यह मुद्दों से भटकाने के लिए है। भाजपा को इनकी चिंता होती तो अपने नाम के आगे किसान परिवार जोड़ते।

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल: आप 3 मार्च को पटना में जनता के बीच उत्साह देख सकते हैं। हर दिन INDIA अलायंस बढ़ रहा है, इसलिए बीजेपी वाले परेशान हैं।

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत: यह मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए है। मुख्य मुद्दे महंगाई, पेपर लीक और बेरोजगारी हैं। भाजपा ‘ध्यान भटकाओ’ अभियान चला रही है।

2019 में भाजपा ने चलाया था ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन
2024 की तरह ही 2019 में भाजपा ने ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन चलाया था। दरअसल एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने चौकीदार चोर है का नारा लगाया था। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपना नाम बदलकर ‘चौकीदार’ नरेंद्र मोदी कर लिया था। जिसके बाद अमित शाह, पीयूष गोयल, जेपी नड्डा समेत भाजपा के ज्यादातर मंत्रियों और अन्य बड़े नेताओं ने अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ लगा लिया था।

ये खबर भी पढ़ें…

आखिरी कैबिनेट मीटिंग में मोदी बोले- जीतकर आइए, जल्दी मिलेंगे: 5 साल की योजनाओं और मोदी 3.0 के पहले 100 दिन की प्लानिंग पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में रविवार 3 मार्च को कैबिनेट मीटिंग हुई। मोदी कैबिनेट की यह आखिरी बैठक थी। इसमें PM मोदी ने लोकसभा चुनाव के पहले एक ही सीधा संदेश दिया- जाइए, जीतकर आइए। हम जल्दी मिलेंगे। ये मीटिंग एक तरह से ब्रेनस्टॉर्मिंग सेशन की तरह बताई जा रही है।

85 लीटर लाहण बरामद

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *