फीस जमा ना करवाने पर शराब ठेके किए सील

 

आबकारी विभाग की टीम ने की कार्रवाई

एस• के• मित्तल
सफीदों, फीस ना जमा करवाने को लेकर आबकारी विभाग द्वारा मंगलवार को सफीदों व गांवों में कई ठेकों को सील किया गया। सिलिंग की यह कार्रवाई एईटीओ रविंद्र कुमार व इंस्पेक्टर पवन कुमार की अगुवाई में की गई। आबकारी विभाग की टीम क्षेत्र के कई शराब ठेकों पर पहुंची और वहां पर सरकार की फीस भरवाने के लिए कहा गया। ठेकों पर काम करने वाले वर्करों द्वारा फीस भरने में असमर्थता जाहिर करने पर विभागीय अमले ने सिलिंग की कार्रवाई शुरू की गई।

नप रसीद घोटाले में पुलिस को मिली फर्जी रसीदों की पूरी बुक, अकाउंटेंट को प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी

विभाग ने सफीदों क्षेत्र में करीब आधा दर्जन शराब ठेकों की सिलिंग की। इस मामले में एईटीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि सील किए गए ठेकों के ठेकेदारों द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित फीस जमा नहीं करवाई गई है। अगर ठेकेदार निर्धारित फीस अब भी जमा करवा देते हैं तो इन ठेकों से सिलिंग हटा ली जाएगी अन्यथा इनके खिलाफ आबकारी पॉलिसी के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सफीदों में 2 ठेकों व गांवों में 4 ठेकों पर यह कार्रवाई की गई है।

नप रसीद घोटाले में पुलिस को मिली फर्जी रसीदों की पूरी बुक, अकाउंटेंट को प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *