प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सफीदों में होंगे 3 दिवसीय कार्यक्रम शोभायात्रा, अखंड़ रामायण पाठ के साथ-साथ होगा भंडारे का आयोजन

एस• के• मित्तल   
सफीदों,   सफीदों के पौराणिक प्राचीन नागक्षेत्र तीर्थ प्रांगण में नगर के सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष जयदेव माटा व संचालन संजीव गौत्तम ने किया। इस बैठक में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर श्री राम लला के प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के संदर्भ में नगर को राममय करने व्यापक विचार-विमर्श किया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 जनवरी को दोपहर 1 बजे महाभारतकालीन नागक्षेत्र सरोवर प्रांगण से श्री रामलला विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा पूरे नगर के प्रमुख बाजारों व मौहल्लों में से होकर गुजरेगी। इससे अगले दिन 21 जनवरी को नागक्षेत्र मंदिर में प्रात: 10 बजे अखंड श्री रामायण पाठ का शुभारंभ होगा। उसके उपरांत 22 जनवरी को सुबह रामायण पाठ का भोग व भजन कीर्तन का आयोजन होगा। इसके अलावा इसी सरोवर पर बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से श्री अयोध्या धाम में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लाईव प्रसारण श्रभ्द्धालुओं को दिखाया जाएगा। जब अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हो जाएगा उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में उपस्थित संस्थाओं के पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं ने सभी कार्यक्रमों को एकजूट होकर कर्मठता के साथ सफल बनाने की शपथ भी ली।
बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, जिला प्रसाद प्रमुख सत्यदेव चौबे व जिला सचिव प्रमोद गौत्तम ने बताया कि सफीदों में श्री अयोध्या धाम से पूजित अक्षत, श्रीराम मंदिर का चित्र व पत्रक वितरण का कार्य जोरों से चल रहा है और अनेक स्थानों पर पूजित अक्षत कलश यात्राएं भी निकाली जा रही है। इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर ऐतिहासिक व धार्मिक नगरी सफीदों के लोगों में भारी उत्साह व उमंग है।
इस मौके पर नरेश सिंह बराड़, ऊषा बराड़, रामेश्वर दास गुप्ता, रामगोपाल अग्रवाल, राजकुमार मित्तल, जयदेव माटा, संजीव गौत्तम, पवन गर्ग, यशपाल सूरी, बृजभूषण मंगला, अरविंद शर्मा, प्रमोद गौत्तम, पंकज भाटिया, प्रवीन मघान, पवन मित्तल, राकेश गोयल भोला, नीलम कंसल, रामचंद्र माटा, ताराचंद भाटिया, राजू वर्मा, एडवोकेट जसबीर मलिक, हरीश शर्मा, हरिओम वर्मा, जितेंद्र गर्ग, होशियार शर्मा, सोहन धीमान, सत्यदेव चौबे, राम सिंह नंबरदार व मुकेश वर्मा विशेष रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *