नारनौल में 57 ने किया रक्तदान: नसीबपुर में डीसी ने किया ब्लड डोनेशन कैंप का शुभारंभ; युवाओं को लगाया बैज

 

 

हरियाणा के नारनौल में युवा साथी ग्रुप हरियाणा की ओर से 21 वें रक्तदान शिविर का आयोजन गांव नसीबपुर में किया गया। शिविर में 57 लोगों ने रक्तदान किया। डीसी डॉ जय कृष्ण आभीर मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने बेज लगा कर युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक किया।

नारनौल में 57 ने किया रक्तदान: नसीबपुर में डीसी ने किया ब्लड डोनेशन कैंप का शुभारंभ; युवाओं को लगाया बैज

डीसी ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस गर्मी में पौधा भी सूख जाता है। ऐसे समय में भी रक्तदान के लिए युवा साथी अपना बहुत ज्यादा योगदान दे रहे हैं। उन्होंने युवाओं को अपने जन्मदिन पर पौधे लगाने व पानी बचाने के लिए तलैया बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भिवानी महेंद्रगढ़ सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह के पुत्र मोहित चौधरी ने युवाओं को अपने जन्मदिन, वर्षगांठ व अन्य खुशी के मौकों पर रक्तदान जरूर करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि किसी की जिंदगी बचाने के लिए आपको मेडिकल डिग्री की जरूरत नहीं, बल्कि सिर्फ मानवता की डिग्री जरूरत होती है। ताकि रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचाने का काम कर सके।

पानीपत में महिला की संदिग्ध हालात में मौत: फंदे पर लटका मिला शव; मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप, 3 बच्चों की थी मां

युवा साथी ग्रुप जिला अध्यक्ष रवि नंबरदार ने बताया कि टीम द्वारा ब्लड डोनेशन, गरीब लड़की की शादी में मदद करना, गौ सेवा, त्योहार पर महिलाओं के लिए निशुल्क टैक्सी सेवा, सर्दी में झुग्गी झोपड़ी में कंबल वितरण, डेंगू बीमारी में लोगों को प्लेटलेट्स उपलब्ध करवाना, पौधे लगाना व अन्य टीम द्वारा समय समय पर सामाजिक कार्य करते रहते हैं।

इस मौके पर अशोक सरपंच पूर्व बार एसोसिएशन प्रधान, अश्विनी यादव, सत्यपाल यादव, सुरेश ठेकेदार, महेश घाटाशेर, अनिल गोयल, उमेद, गजेंद्र नंबरदार, पवन कुमार, जगन मास्टर, धर्मवीर, सुरेंद्र मास्टर, राकेश प्रधान गौमाता उपचार शाला, पूरण सैनी, संजय जमालपुर, निहाल प्रधान, सुभाष व समस्त गांव की टीम मौजूद रही।

 

खबरें और भी हैं…

.
रेवाड़ी में बुजुर्ग महिला को चूना लगाया: बुआ कहकर युवक ने विश्वास जीता; फिर 6500 रुपए चोरी करके फरार

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *