नारनौल में भुक्की के साथ एक गिरफ्तार: हुडीना गांव में पुलिस ने की रेड; घर में पॉलीथिन में छिपा रखा था नशा

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

हरियाणा के नारनौल में पुलिस ने 4 किलो 910 ग्राम भुक्की के साथ 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर गांव हुडिना से भूपसिंह उर्फ बल्ली को गिरफ्तार किया है। जिसके मकान की तलाशी लेने पर 4 किलो 910 ग्राम भुक्की बरामद हुई।

पहलवानों पर केस दर्ज करने की याचिका पर सुनवाई आज: PM और बृजभूषण पर झूठे आरोप लगाने, भड़काऊ भाषण देने की है शिकायत

सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि भूपसिंह उर्फ बल्ली वासी हुडिना अपने मकान पर नशीला पदार्थ रखकर बेचने का धंधा करता है। अगर तुरंत रेड की जाए तो उसके मकान से भुक्की (नशीला पदार्थ) बरामद हो सकती है। इस सूचना पर सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने बताए हुए स्थान पर पहुंचकर वहां पर मौजूद व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम भूपसिंह बताया।

जिसके मकान की तलाशी लेने पर प्लास्टिक के कट्टे में पॉलीथिन में बंद भुक्की बरामद हुई। जिसका पॉलीथिन सहित 4 किलो 910 ग्राम वजन पाया। पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थ को कब्जे में ले लिया और आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सदर नारनौल में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

 

.

Follow us on Google News:-

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *