डेरे में उगाये अफीम के पौधों सहित बाबा गिरफ्तार

59 किलो 120 ग्राम अफीम के पौधे पुलिस ने किए जब्त

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला  दर्ज

एस• के• मित्तल
जींद,     शुक्रवार को डेरा कुटिया गांव कुचराना खुर्द से अफीम की खेती करने के जुर्म में एक बाबा को कब्जे में लिया है। कुटिया में बाबा की देखरेख में अफीम की खेती की जा रही थी जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बाबा मंगलाई नाथ को 59 किलो 120 ग्राम अफीम के पौधों सहित गिरफ्तार किया है। बाबा से पूछताछ करने पर उसने अपना स्थाई नाम पता रणधीर उर्फ धीरा गांव गुजरांवाला जिला कुरुक्षेत्र बताया है। जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज नगुरा एएसआई कमल सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम गांव कुचराना खुर्द से घोघडिया रोड पर मौजूद थी कि उन्हें किसी ने गुप्त सूचना दी कि बाबा मंगललाई नाथ चेला बुधाई नाथ अपनी कुटिया कुचराना खुर्द में अफीम के पौधे उगाए हुए जिन पर फूल व डोडे लगे हुए हैं। जिस सूचना पर पुलिस अपनी टीम बनाकर कुटिया में पहुंची तो देखा की कुटिया के अंदर एक साधू  सफेद व लाल रंग के फूलों की क्यारी के पास खड़ा था जिसको काबू कर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रणधीर सिंह उर्फ धीरा वासी गुजरावाला जिला कुरुक्षेत्र हाल योगी मंगलाईनाथ चेला श्री बुधाईनाथ डेरा कुटिया कुचराना खुर्द बताया। मौके पर एएसआई कमल सिंह ने उच्च अधिकारियों को सूचना देकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट श्री शमशेर सिंह उप मंडल अधिकारी जल सेवा विभाग उचाना को इस बारे अवगत कराया गया।
यह भी देखें:-

आम आदमी पार्टी का विजय जुलूस पहुंचा सफीदों… इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने क्या कहा… सुनिए लाइव…

आम आदमी पार्टी का विजय जुलूस पहुंचा सफीदों… इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने क्या कहा… सुनिए लाइव…

ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में लाइसेंस बारे पूछा गया तो वह लाइसेंस पेश नहीं कर सका तो अफीम के पौधों को काटने का निर्देश मिलने पर उन्हें काटा गया व कट्टों में डालकर उसका वजन किया गया तो कुल वजन 59 किलो 120 ग्राम पाया गया। अफीम के पौधों को पुलिस ने कब्जे में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही एएसआई अनिल कुमार को सौंप दिया गया है।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *