जींद पुलिस ने किया ट्रैफिक नियमों की जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 

एस• के• मित्तल
जींद, सड़क दुर्घटनाओं में हो रही ट्रैफिक नियमों की उलंघना को देखते हुए जींद पुलिस द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान की कड़ी में नरवाना के राजीव गांधी पॉलिटेक्निक कॉलेज में नोडल ऑफिसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरवाना श्री कुलदीप सिंह के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

SEE MORE:

पीएम मोदी ने हरियाणा के सांसदों के साथ की बैठक, SYL समेत इन मुद्दों पर हुई बातचीत

उत्तर भारत में बन रहा क्राइम का खतरनाक सिंडिकेट, जेल में बैठे-बैठे ही ली जा रही हत्या की सुपारी

इस अवसर पर ट्रैफिक इंचार्ज नरवाना सहायक उप निरीक्षक महादेव सिंह के द्वारा छात्र छात्राओं को मोटर व्हीकल एक्ट 2019 व सड़क सुरक्षा के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक के नियमों की अनदेखी करने पर वाहन चालकों को 10 गुना जुर्माना भरना पड़ सकता है इसलिए सभी सड़क पर चलते हुए ट्रैफिक नियमों की पालना अवश्य करें इससे खुद भी सुरक्षित रहेंगे व दूसरों को भी सुरक्षित रहने में मदद करें। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में बिना हेलमेट के बाइक सवार अपनी जान तक गंवा देते हैं इसलिए दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग करें। वाहन चलाते समय ईयर फोन का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें इससे दुर्घटना हो सकती है। गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करे। उनके द्वारा सड़क हादसों में घायलों की मदद करने का भी आह्वान किया गया और कहा कि सड़क पर दुर्घटना देखें तो पुलिस को तुरंत इसके बारे में सूचित करें व घायल की मदद करें। नाबालिग बच्चे वाहन ना चलाएं। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के दौरान गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक नरवाना में किए गए कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों की पालना करने की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम का आयोजन कर ट्रैफिक नियमों की पालना के लिए संदेश पहुंचाने का प्रयास किया गया। इस मौके पर पीएसआई राजेंद्र सिंह, होमगार्ड राकेश कुमार, राजीव गांधी पॉलिटेक्निक कॉलेज नरवाना के प्रिंसिपल जसवंत सिंह, सभी शिक्षक व विभिन्न ब्रांचों में कोर्स कर रहे छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

यातायात नियमों की पालना करने पर ही लगेगी हादसों पर रोक– श्री कुलदीप सिंह, एएसपी नरवाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *