गडकरी बोले- 370 सीटों का टारगेट दक्षिण पूरा करेगा: विपक्ष मजबूत या कमजोर, ये किसकी जिम्मेदारी, दो सीटों वाली BJP को किसी ने सहानुभूति नहीं दी

  • Hindi News
  • National
  • BJP TRP | PM Modi Mission South; Nitin Gadkari On 370 Lok Sabha Seats Goal

नागपुर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस विश्वास से भाजपा के 370 जीतने की बात कह रहे हैं, ये लक्ष्य दक्षिण भारत पूरा करेगा। भाजपा की देश में सबसे ज्यादा TRP है। देश में विपक्षी नेताओं की तरफ से अपोजिशन को कमजोर करने की बात कही जा रही है। इस पर केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मिनिस्टर ने कहा कि विपक्ष कमजोर हो या मजबूत, क्या ये हमारी जिम्मेदारी है?

गडकरी ने न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में ये भी कहा कि जब हमारी (BJP) दो सीटें थीं और हमारी पार्टी की कमजोर स्थिति थी, तब किसी ने भी हमें सहानुभूति नहीं दी थी। अब मेरे दिमाग में कोई संशय नहीं है। भाजपा की अगुआई वाला NDA 400 का आंकड़ा पार करेगा। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, क्योंकि हमारी सरकार ने 10 साल में ठोस काम किया है।

विपक्ष लोगों का भरोसा जीतने की कोशिश करे- गडकरी
गडकरी ने इस आरोप को खारिज किया कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों (ED, CBI) को हथियार की तरह इस्तेमाल कर विपक्ष को कमजोर कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा के विरोधियों को इस तरह की बातें करने की बजाय लोगों का विश्वास जीतने की कोशिश करनी चाहिए। भाजपा आज जिस मजबूत है, उसके लिए बीते सालों में कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है।

भाजपा को 370 और NDA को 400 से ज्यादा सीटें कैसे मिलेंगी, इस पर गडकरी ने कहा कि इसके लिए आपको राज्यवार विश्लेषण की जरूरत नहीं है। भाजपा इस बार दक्षिण से सफलता का स्वाद चखेगी। पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार ने 10 साल में दक्षिण और नॉर्थईस्ट में जबर्दस्त काम किया है। इसके नतीजे मिलने शुरू हो गए हैं।

ये खबरें भी पढ़ें…

पीएम बोले- बड़े-बड़े सत्ताधारी जेल में:सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जमानत नहीं मिल रही; इन बेईमानों ने जो धन लूटा है, वो गरीबों को लौटाऊंगा

​​​​​​​लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 31 मार्च को यूपी के मेरठ में पहली रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने मिलकर एक INDI गठबंधन बनाया है। इनको लगता है कि मोदी इनसे डर जाएगा, लेकिन मेरे लिए मेरा भारत मेरा परिवार है। पीएम ने कहा, आज बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे हैं, उन्हें सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत नहीं मिल रही। इन बेईमानों ने जो धन लूटा है, वो गरीबों को लौटाऊंगा। पूरी खबर पढ़ें…

दिल्ली में I.N.D.I.A की रैली:राहुल बोले- चुनाव से पहले मोदी मैच फिक्सिंग कर रहे; मान ने कहा- देश किसी के बाप की जागीर नहीं​​​​​​​

दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार 31 मार्च को I.N.D.I.A. ब्लॉक की लोकतंत्र बचाओ महारैली हुई। लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन की ये पहली बड़ी रैली है। इसमें सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी, महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला के अलावा अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना पहुंचीं।​​​​​​​

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव से पहले मैच फिक्सिंग कर रहे हैं। ये देश के संविधान को खत्म करना चाहते हैं। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि ये सरकार (मोदी सरकार) किसी पार्टी के खाते फ्रीज कर देती है, किसी को जेल भेज देती है। इनको लगता है कि डंडे से चला लेंगे। ये देश किसी के बाप की जागीर नहीं है, ये देश 140 करोड़ लोगों का है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *