अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग फंक्शन: जामनगर के डिफेंस एयरपोर्ट को 10 दिनों के लिए मिला इंटरनेशनल का दर्जा, 100 से ज्यादा प्लेन हुए लैंड

 

अनंत-राधिका के फंक्शन में शामिल होने के लिए जामनगर पहुंचे विदेशी मेहमानों की तस्वीर।

देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और गुजरात के जाने-माने बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन जामनगर में हो रहा है। एक मार्च से 3 मार्च तक चलने वाले इस फंक्शन में शामिल होने के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला 28 फरवरी से ही शुरू हो गया था।

अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग फंक्शन: जामनगर के डिफेंस एयरपोर्ट को 10 दिनों के लिए मिला इंटरनेशनल का दर्जा, 100 से ज्यादा प्लेन हुए लैंड

 

दो दिन में ही 100 से ज्यादा प्लेन लैंड
मेहमानों में माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, पॉप सिंगर रिहाना, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका समेत ग्लोबल लीडर्स और बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां भी शामिल हैं। इसके चलते जामनगर एयरपोर्ट पर घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स की रिकॉर्ड तोड़ मूवमेंट हो रही है। दो दिन में ही यहां 100 से ज्यादा प्लेन लैंड हो चुके हैं।

मेहमानों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट को भी सजाया गया है।

मेहमानों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट को भी सजाया गया है।

10 दिनों के लिए मिला इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा
अंबानी परिवार की ओर से विशेष अनुमति पर इन्हीं मेहमानों के लिए जामनगर एयरपोर्ट को 26 फरवरी से 6 मार्च तक इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा दिया गया है। इसके लिए गृह मंत्रालय, वित्त मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय ने एयरपोर्ट पर ही कस्टम, इमिग्रेशन और क्वारंटीन की सुविधाएं तैयार की हैं।

 

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की प्री-वेडिंग: जामनगर में आज से 3 दिन सेलिब्रशन, इवांका ट्रम्प से लेकर जुकरबर्ग तक होंगे शामिल

जामनगर से बाहर आते हुए बॉलिवुड के सुपर स्टार सलमान खान।

जामनगर से बाहर आते हुए बॉलिवुड के सुपर स्टार सलमान खान।

सैन्य हवाई अड्डा है जामनगर एयरपोर्ट
दरअसल, जामनगर एक सैन्य हवाई अड्डा है, जहां नागरिक विमानों को भी उतरने की इजाजत है। आमतौर पर यहां से रोजाना 2-3 फ्लाइट्स का ही संचालन होता है। लेकिन पिछले तीन दिनों में यहां 100 से ज्यादा फ्लाइट्स व चार्टर्ड प्लेन लैंड कर चुके हैं। फ्लाइट्स के आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी है, जो 5 मार्च तक जारी रहने वाला है।

जामनगर एयरपोर्कट पर कतर के प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी।

जामनगर एयरपोर्कट पर कतर के प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने किए खास इंतजाम
विमानों की रिकॉर्ड संख्या को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यहां अलग से पैसेंजर टर्मिनल भी बनाया है। अरेंजमेंट्स के लिए अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 6 सदस्यों को 6 मार्च तक के लिए जामनगर भेजा है। इसके अलावा करीब 100 ग्राउंड स्टाफ भी बढ़ाया गया है। सिक्युरिटी के लिए जामनगर पुलिस के 50 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं।

 

(01 मार्च 2024) राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक न्यूज़पेपर में प्रिंट आज़ की ख़बर..

जामनगर एयरपोर्ट पर आमतौर पर रोजाना 2 से 3 घरेलू फ्लाइट्स की ही आवाजाही होती है।

जामनगर एयरपोर्ट पर आमतौर पर रोजाना 2 से 3 घरेलू फ्लाइट्स की ही आवाजाही होती है।

जामनगर में फ्लाट्स मूवमेंट का बना रिकॉर्ड
– गुरुवार को 35 फ्लाइट्स लैंड हुईं, इनमें 14 इंटरनेशनल फ्लाट्स शामिल थीं
– शुक्रवार को 70 फ्लाइट्स लैंड हुईं, इनमें 14 इंटरनेशनल फ्लाट्स शामिल थीं
– आज भी करीब 25 फ्लाइट्स लैंड होंगी। कार्यक्रम के एक दिन बाद कई मेहमानों के लौटने का सिलसिल भी शुरू हो गया है।

अनंत-राधिका की शादी भी इसी साल होगी, लेकिन तारीख अभी तय नहीं है।

अनंत-राधिका की शादी भी इसी साल होगी, लेकिन तारीख अभी तय नहीं है।

अनंत-राधिका बचपन के दोस्त, 2022 में हुई थी सगाई
अनंत की होने वाली दुल्हन राधिका बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। दोनों की शादी भी इसी साल होगी, लेकिन तारीख अभी तय नहीं है। अनंत और राधिका की सगाई 2022 में राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में हुई थी, जिसके बाद 2023 में मुंबई में अंबानी हाउस एंटीलिया में एक ऑफिशियल सेरेमनी हुई थी।

दोनों बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं। अनंत ने USA में ब्राउन यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की और उसके बाद से जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में मेंबर के रूप में काम किया। वह वर्तमान में RIL के एनर्जी बिजनेस का नेतृत्व करते हैं।

 

खबरें और भी हैं…

.अनंत अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘वनतारा’: रिलायंस ने जामनगर में बनाया जंगल, यहां है दुनिया का सबसे बड़ा पशु पुनर्वास केंद्र

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *