अध्यापकों ने मिलकर पार्क में लगाए 100 पौधे अध्यापकों ने दो-दो पौधों को लिया गोद

एस• के• मित्तल 
सफीदों,  सफीदों के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अध्यापकों ने मिलकर 100 पाम के पौधे लगाए। स्कूल के प्राचार्य डा. योगेंद्रपाल सिंह ने बताया कि यह विद्यालय आज प्रदेशभर में अपनी एक विशिष्ट पहचान बना रहा है। इस स्कूल में विज्ञान एवं गणित पार्क की स्थापना की गई है। अब विद्यालय में बॉटनी पार्क बनाया जा रहा है। इसके अलावा विद्यालय में सभी अध्यापकों ने मिलकर 100 पाम के पौधों खुद खरीदकर उनका रोपण किया है।
यहीं नहीं सभी अध्यापकों ने दो-दो पौधों को गोद लिया है और वे अपनी-अपनी जिम्मेवारी समझकर इनकी देखरेख भी करेंगे। प्राचार्य योगेंद्रपाल सिंह ने कहा कि बेहतरीन जीवन जीने के लिए हमें अपने पर्यावरण को हमेशा स्वच्छ रखना चाहिए। सेहत और सजावट के लिए पाम के पौधे काफी गुणकारी होते हैं। धरती पर रहने वाले सभी व्यक्ति द्वारा उठाए गए छोटे कदमों के माध्यम से हम बहुत ही आसान तरीके से पर्यावरण को सुरक्षित कर सकते हैं। पाम के पौधे लगाने से विद्यालय के सौंदर्य में भी वृद्धि होगी। इसकी पंख जैसी फैली हुई पतली और लंबी पत्तियां शोभा बढ़ाती हैं और इसकी देखभाल भी बड़ी आसान है। अध्यापकों के द्वारा उठाए गए इस कदम से स्कूली बच्चे भी प्रेरणा लेकर पौधारोपण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *