हरियाणा की नूंह हिंसा के आरोपी कांग्रेस MLA मामन खान को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामन खान का 2 दिन का पुलिस रिमांड आज खत्म हो गया है। इस दौरान मामन खान को नगीना और तावड़ू पुलिस थाने के अलावा कई जगहों पर ले जाकर पूछताछ की गई।
रिमांड के दौरान पुलिस ने MLA खान के मोबाइल और लैपटॉप को कब्जे में लिया है। जिससे मोबाइल पर बातचीत-चैटिंग और लैपटॉप के जरिए सोशल मीडिया एक्सेस की फॉरेंसिक जांच की जा रही है। पुलिस को जांच में ये भी शक है कि मोबाइल और लैपटॉप से फोटो-वीडियो, कॉल और चैटिंग डिलीट की गई है। जिसे रिकवर करने की तैयारी की जा रही है।
पुलिस मामन खान के टच में रहे लोगों की भी जांच कर रही है ताकि उन्हें भी हिंसा फैलाने के केस में पकड़ा जा सके। नूंह में फिलहाल इंटरनेट बंद है और धारा 144 लागू की गई है। सभी चौक चौराहों और नाकों के अलावा कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
जयपुर से गिरफ्तार करने के बाद कांग्रेस MLA मामन खान को नूंह कोर्ट में पेश करती पुलिस।
कई केसों में आरोपी बनाए जा सकते हैं मामन खान
नूंह पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, मामन खान को भले ही एक अगस्त को दर्ज हुई 149 FIR नंबर में पकड़ा गया हो लेकिन उन्हें दूसरे केसों में भी शामिल किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामन खान को 6 केसों में नामजद किया जा सकता है। इन केसों में 42 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तारी के बाद मामन खान के रिमांड के लिए जो दस्तावेज कोर्ट में दिए, उनमें भी 6 FIR का जिक्र किया गया है।
31 जुलाई को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी। जिसमें 6 लोगों की मौत समेत 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इसके बाद से पुलिस पूरे इलाके में अलर्ट पर है।
मामन खान से कई सवाल पूछे
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रिमांड के दौरान मामन खान से पुलिस की SIT ने कई सवाल पूछे। उनसे पूछा गया कि 28 से 31 जुलाई के बीच वे कहां थे?। नूंह में 31 जुलाई को ही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी। पाकिस्तान से भड़काऊ वीडियो डालने वाले यूट्यूबर्स से उनके क्या संबंध हैं। हिंसा में शामिल आरोपी तौफीक को वे कैसे जानते हैं और उससे उनकी क्या बात हुई थी।
नूंह SP बोले- भड़काऊ प्रचार में MLA की भूमिका संदिग्ध
नूंह के SP नरेंद्र बिजारनिया ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पत्रकारों को बताया कि 31 जुलाई नूंह हिंसा के दिन बड़कली चौक नगीना के आसपास आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई थी। पुलिस ने उसकी जांच की। इस दौरान मिले तथ्यों, सोशल मीडिया पर भ्रामक और भड़काऊ प्रचार में शामिल आरोपियों से संपर्क को लेकर विधायक की भूमिका संदिग्ध थी।
उसी दिन घटना से पहले बड़कली चौक पर उनके मौजूद होने की जानकारी भी जांच में सामने आई है। हालांकि विधायक मामन खान ने घटना के दौरान हाईकोर्ट में रखी दलील में इलाके से बाहर होने बात कही। ऐसे में फिलहाल मामन खान की मुश्किलें बढ़ सकती है।
MLA मामन खान के 2 बयान गले की फांस बने:मोनू मानेसर को प्याज की तरह फोड़ने की बात
मामन खान की गिरफ्तार के पीछे उनके वो दो बयान है, जो उनके गले की फांस बन गए। पहला बयान उन्होंने हरियाणा विधानसभा में मोनू मानेसर को लेकर दिया था, जबकि दूसरा बयान नूंह हिंसा से ठीक पहले उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर दिया था। 31 जुलाई को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा फैल गई और बाद में हिंसा भड़काने के आरोप मोनू मानेसर के साथ-साथ कांग्रेस विधायक मामन खान पर भी लगे। (पूरी खबर पढ़ें)
.
Follow us on Google News:-
|