आज जींद निकाय चुनाव की मतगणना: दोपहर तक होगा 84 प्रधान और 277 पार्षद उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

 

 

 

हरियाणा के जींद, उचाना, सफीदों व नरवाना शहरी निकाय चुनाव की मतगणना बुधवार सुबह होगी।

‘500 आंतरिक सर्वर त्रुटि’ क्या है और इस सप्ताह की शुरुआत में इतनी सारी वेबसाइटें इसे क्यों दिखा रही थीं?

इसके लिए सभी काउंटिंग सेंटरों पर पुलिसबल तैनात किया गया है। प्रशासन द्वारा जारी पहचान पत्रों के आधार पर ही बूथ एजेंटों समेत अन्य कर्मियों की मतगणना केंद्र में एंट्री होने दी गई।

जींद नगर परिषद के मतों की गणना का कार्य अर्जुन स्टेडियम, सफीदों का राजकीय माध्यमिक विद्यालय, नरवाना का केएम कॉलेज और उचाना का कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया जा रहा है।

इतने राउंड होंगे

जींद में सर्वाधिक 18 राउंड की मतगणना होनी है, जबकि सफीदों में केवल 4 राउंड की गणना होगी। इसी तरह नरवाना में 8 तथा उचाना में 5 राउंड की गणना होगी। लगभग 11 से 12 बजे तक अंतिम परिणाम घोषित होने की संभावना है। मतगणना को लेकर किसी तरह की परेशानी न हो, इसे लेकर स्क्रीन भी लगाई गई, जिस पर प्रधान पद का राउंड वाइज रिजल्ट डिस्पले किया जा रहा है।

समालखा नगर पालिका चुनाव मतगणना LIVE: वार्ड 9 से मनीषा देवी, वार्ड 6 से नरेश कौशिक जीतें; चेयरमैन पद पर कुच्छल आगे

14 मतगणना टेबल लगाई

जींद में सबसे अधिक 31 वार्डों के पार्षद के 122 व प्रधान पद के लिए 13 उम्मीदवार मैदान में हैं। ऐसे में प्रधान पद की मतगणना 21 व पार्षदों के मतों की गणना 16 राउंड में होगी। इसके लिए 14 मतगणना टेबल लगाई गई हैं। जींद नगर परिषद के 125 बूथों पर 120205 मतदाताओं में से 79013 ने मतदान किया, जो 65.7 प्रतिशत रहा है।

उचाना नप के लिए 15 बूथों पर 12506 मतदाताओं में से 10079 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जोकि 80.6 प्रतिशत रहा। सफीदों नप में बनाए गए 29 बूथों पर 24407 मतदाताओं में से 18729 मतदाताओं ने प्रयोग किया, जो 76.7 प्रतिशत रहा है। नरवाना नप में 47 बूथों पर 44465 में से 33768 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जो 75.9 प्रतिशत रहा। जिले में कुल 70.21 प्रतिशत मतदान हुआ है।

नारायणगढ़ की चौधर किसके पास, फैसला आज: प्रत्याशियों की धड़कन तेज;काउंटिंग बूथ पर पहुंचने से पहले भगवान के दरबार लगाएंगे हाजिरी

84 अध्यक्ष पदों व 277 पार्षदों का फैसला

जींद, नरवाना, उचाना, सफीदों अध्यक्ष पद के लिए कुल 84 उम्मीदवार मैदान में थे, जबकि 277 वार्ड पार्षद बनने के लिए अपना भाग्य आजमाया है। जींद में प्रधान पद के लिए 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, जबकि 122 पार्षद, नरवाना में अध्यक्ष पद के 10 प्रत्याशी व 81 पार्षद, सफीदों में अध्यक्ष पद के लिए 9 प्रत्याशी, 50 प्रत्याशी पार्षद पद तथा उचाना में 7 प्रधान पद तथा 23 पार्षद पद के लिए मतदान कर चुके हैं। उचाना के वार्ड 4, 7, 11 व 13 में सर्वसम्मति हो चुकी है।

 

खबरें और भी हैं…

.
हरियाणा की खापें ‘अग्निपथ’ के खिलाफ: 24 को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन; 27 को भिवानी से लिजवाना तक यात्रा

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!