सर्वसम्मति: जिले में 164 संवेदनशील बूथों पर तैनात रहेगी फोर्स

जिला में होने जा रहे पंचायती चुनाव में उम्मीदवारों की फाइनल सूची प्रशासन के पास पहुंच गई है। हालांकि अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। देर रात तक इस पर कार्य चलता रहा। प्रशासनिक अधिकारियों से मिली जानकारी मुताबिक अब तक 14 ग्राम पंचायत में सरंपच सर्वसम्मति से चुन लिए ग

80
Quiz banner
Advertisement

 

  • गांव बरासरी में सर्वसम्मति चुने गए सरंपच अमर सिंह रोज के साथ पूरी पंचायत प्रमाण पत्र दिखाते हुए।
  • 14 ग्राम पंचायत में सरंपच सर्वसम्मति और 2 हजार से अधिक वार्ड पंच भी सर्वसम्मति से चुने गए

जिला में होने जा रहे पंचायती चुनाव में उम्मीदवारों की फाइनल सूची प्रशासन के पास पहुंच गई है। हालांकि अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। देर रात तक इस पर कार्य चलता रहा। प्रशासनिक अधिकारियों से मिली जानकारी मुताबिक अब तक 14 ग्राम पंचायत में सरंपच सर्वसम्मति से चुन लिए गए हैं। उनमें 7 पूरी पंचायत सर्वसम्मति से चुनी गई है।

अरदास के नाम ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार: आरोपी दो दिन के रिमांड पर, महिला से की थी 40 हजार रुपए की ठगी

इनमें पंच और सरपंच के वोट नहीं डाले जाएंगे। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव किरोड़कोट, तख्तमल, हस्सू, मूसली, बरासरी, झोपड़ और शाह सतनामुपरा में पूरी पंचायत सर्वसम्मति से चुनी गई है। इसके अलावा गांव माधोसिंघाना, चट्‌ठा और तिगड़ी, नाथूसरीकलां, फरवाई खुर्द, गिगोरानी, , अहमदपुर दारेवाला शामिल है। वहीं ब्लॉक समिति ओढां में वार्ड नंबर 4 से मनप्रीत सिंह देसूमलकाना, वार्ड 14 से रेखा रानी, पन्नीवाला मोटा, वार्ड नंबर 20 से अमरजीत सिंह तख्तमल मेंबर चुने गए है। इसके अलावा जिला परिषद में 24 वार्डों के लिए मतदान होगा।

जिनमें कुल 188 नामांकन सही पाए गए थे। अब 52 ने नाम वापस ले लिए हैं। इस प्रकार अब 136 उम्मीदवार जिला परिषद का चुनाव लड़ रहे है। सरपंच पद के लिए 2157 नामांकन सही पाए गए हैं। अब पंच पद के लिए 1901 सीटों पर सर्वसम्मति से पंच उम्मीदवार चुने गए हैं।

नारनौल में भवन निर्माण श्रमिकों का प्रदर्शन: ज्ञापन देकर बोले- सरकार की नीतियों का नहीं मिल रहा लाभ; बोर्ड लापरवाह

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दूसरे चरण में जिला परिषद, ब्लॉक समिति व पंच-सरपंच के चुनाव करवाए जा रहे हैं, 9 नवंबर को जिला परिषद व ब्लॉक समिति तथा 12 नवंबर को पंच-सरपंच के पद के लिए मतदान होगा।

 

खबरें और भी हैं…

.
यमुनानगर में छठ पूजा के दौरान हादसा: चूना भट्‌टी में यमुना घाट पर 2 बाइकों में भयंकर आग; व्रतियों की भीड़ लगी थी

.

Advertisement