BY NIRMAL SANDHU
इंद्री,25 जुलाई।
शामलात देह व जुमला मुस्तरका मालकान भूमि के मालिकाना हक काश्तकार किसानों से वापिस लेने के विरोध में सोमवार को भाकियू सदस्यों ने ब्लॉक अध्यक्ष मनजीत लालर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन एसडीएम प्रतिनिधि को सौंपा। किसानों ने ज्ञापन में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद प्रदेश सरकार की ओर से शामलात देह व जुमला मुस्तरका मालकान भूमि के मालिकाना हक काश्तकारों से वापिस लेकर पंचायत को देने के संबंध में प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को पत्र जारी किए जा चुके हैं।
कईं जगह तो काश्तकारों को भूमि खाली करने के नोटिस भी भेजे जा चुके है। जबकि माल रिकॉर्ड के अनुसार इस भूमि पर पीढ़ियों से किसानों का कब्जा रहा है। ऐसे में काश्तकारों से भूमि वापिस लेना सरासर गलत है। इसलिए हमारी सरकार से मांग है कि विधानसभा का स्पैशल सत्र बुलाकर एक्ट में संशोधन करते हुए शामलात देह व जुमला मुस्तरका मालकान भूमि का मालिकाना हक काश्त कर रहे किसानों को वापिस दे दिया जाए। इस मौके पर राहुल कलसौरा, सुरेंद्र कलसौरा,
हरप्रीत सिंह, अशोक कुमार, नरेंद्र मलिक, सुखविंद्र सिंह और रणजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
ज्ञापन सौंपते हुए भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष मनजीत लालर व सदस्य