गायत्री पब्लिक स्कूल में पंाच दिवसीय समर कैंप के समापन एक कार्यक्रम का आयोजन

95
Advertisement

इंद्री 5 जून(NIRMAL SANDHU): गांव कलसौरा स्थित गायत्री पब्लिक स्कूल में पंाच दिवसीय समर कैंप के समापन एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता स्कूल चेयरमैन इंद्र शर्मा ने की

नूंह के लहरवाडी में कार्यवाहक सरपंच का चुनाव: सर्वसम्मति से वकीला की ताजपोशी; सरपंच असमीना की मौत के बाद खाली था पद

इस मौके पर मुख्यातिङ्क्षथ के रूप में जिलापरिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोहन सिंह राणा पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजकों द्वारा फुलमाला डालकर मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अमित कांबोज खेड़ा, जिला परिषद सदस्य सचिन कांबोज, अंकित ब्याना आदि ने संबोधित किया। मुख्यातिथि सोहन सिंह राणा द्वारा समर कैंप में बनाई गई विज्ञान से संबंधित प्रदर्शनी को देखा गया और उनकी सराहना की गई।

करनाल में कलयुगी बेटे पर क़त्ल का कलंक: डेढ़ साल बाद मायके से लौटी पत्नी ने पति से पूछा समान तो बेटे ने कटर से कर दी पिता की हत्या

 इस मौके पर परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करने वालें बच्चों को सम्मानित किया गया।
सोहन सिंह राणा ने बताया कि बच्चों द्वारा पर्यावरण को लेकर अनेक मॉडल बनाएं गये है जो बहुत अच्छा है, आज कल पेड़-पौधों की ज्यादा कटाई होने के कारण पर्यावरण दुषित हो रह है हम सभी को जन्मदिन व अन्य किसी भी यादगार दिन पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होने कहा कि जो बच्चें किसी भी कार्य को संकल्प के रूप में लेकर चलते है वह बच्चें आगे जाकर जरूर कामयाब होते है। 

करनाल में कलयुगी बेटे पर क़त्ल का कलंक: डेढ़ साल बाद मायके से लौटी पत्नी ने पति से पूछा समान तो बेटे ने कटर से कर दी पिता की हत्या

Advertisement