छः साल की बेटी करेगी अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को फतह…

महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को फतह





करनाल के इंद्री मे स्थित गांव गोरगढ़ की रहने वाली छः साल की बेटी सिएना चोपड़ा (Sienna Chopra) अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को फतह कर पर्वतारोहण के क्षेत्र में नए कीर्तिमान को स्थापित करने जा रही। सिएना चोपड़ा (Sienna Chopra) का लक्ष्य 26 जनवरी को अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी जिसकी ऊंचाई 19,341 फिट है को फतह कर उस पर भारत का गौरवशाली तिरंगा फहराने का है।।

Realme 10 स्मार्टफोन अब भारत में उपलब्ध: कीमत, फ्लिपकार्ट पर ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन





मिशन किलिमंजारो के लिए हरियाणा की महिला व बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा व सांसद नायाब सैनी ने सिएना चोपड़ा (Sienna Chopra) को भारत का गौरवशाली ध्वज “तिरंगा” प्रदान किया व शुभकामनाएं दी।।उक्त सन्दर्भ में मंत्री कमलेश ने कहा कि सिएना चोपड़ा (Sienna Chopra) मिशन किलिमंजारो में महिला सशक्तिकरण का एक अनुपम उदाहरण पेश करेंगी।।यह हमारे लिए गर्व का विषय है,माउंट किलिमंजारो को फतह कर बेटी सिएना प्रदेश को गौरवान्वित करेगी।।

हवा को दूषित करने वालों की मिलेगी जानकारी: 3 शहरों में लोकल पोल्यूटेंट पर होगी स्टडी; अभी तक दिल्ली, कानपुर में ही हुआ अध्ययन



 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *