Advertisement
जहरीला पदार्थ खा लिया जाना माना जा रहा है कारण
पशुपालक ने प्रशासन से लगाई मुआवजे की गुहार
एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव पाजू खुर्द में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक परिवार के चार दुधारू पशुओं की तडफ़कर मौत हो गई। मरने वाले इन पशुओं में 2 भैंस, एक गाय व एक बछड़ा शामिल हैं। पशुओं की मृत्यु का कारण उनके द्वारा चारे में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया जाना बताया जा रहा है। मामले की सूचना पशुपालन विभाग के डाक्टरों को दी गई।
सफीदों, उपमंडल के गांव पाजू खुर्द में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक परिवार के चार दुधारू पशुओं की तडफ़कर मौत हो गई। मरने वाले इन पशुओं में 2 भैंस, एक गाय व एक बछड़ा शामिल हैं। पशुओं की मृत्यु का कारण उनके द्वारा चारे में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया जाना बताया जा रहा है। मामले की सूचना पशुपालन विभाग के डाक्टरों को दी गई।
सूचना पाकर विभाग के वीएस डा. राजबीर मौके पर पहुंचे और पशुओं का मुआयना किया। पशुओं के मालिक सतनारायण कश्यप ने बताया कि रात को घर में उनके पशु ठीक-ठाक बंधे हुए थे। सुबह उठकर घर की महिलाओं ने उन्हें चारा भी डाला था। उसके उपरांत वह उन्हें घर से खोलकर बाड़े में ले जा जा रहा कि बाड़े में पहुंचते-पहुंचते चारों पशु बेसुध होकर गिर गए।
आनन-फानन में गांव में डाक्टरों को बुलाया गया। डाक्टरों ने पशुओं को तत्काल उपचार उपलब्ध करवाया लेकिन उन्हे बचाया नहीं जा सका। सतनारायण ने बताया कि इस घटना में उसे करीब 4 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। उसकी रोजी-रोटी इन्ही पशुओं का दूध बेचकर होती थी। इन पशुओं की मृत्यू के कारण उसका पूरा परिवार भारी परेशान है। मौके पर पहुंचे पशुपालन विभाग के वीएस राजबीर का कहना है कि पशुओं की मृत्यु कोई जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। घटना की जांच की जा रही है।
Advertisement