केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई: गिरफ्तारी-रिमांड को चुनौती; ED का दावा- AAP ने दिल्ली CM के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की

  • Hindi News
  • National
  • Google Titel; Arvind Kejriwal ED Remand Case Update; Sunita Kejriwal Atishi Marlena | Delhi Liquor Scam Case

नई दिल्ली49 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

केजरीवाल ने 23 मार्च को अपनी गिरफ्तारी और रिमांड के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी।

दिल्ली हाईकोर्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज सुनवाई होगी। केजरीवाल ने शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी गिरफ्तारी और रिमांड के फैसले को चुनौती दी है। उन्होंने 23 मार्च को हाईकोर्ट का रुख किया था।

कोर्ट ने मामले में ED को नोटिस जारी कर 2 अप्रैल तक जवाब मांगा था। ED ने 2 अप्रैल की शाम में कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया। इसमें एजेंसी ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की।

ED के मुताबिक, AAP को दिल्ली शराब घोटाले के रुपयों का सबसे ज्यादा फायदा मिला है। पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में शराब घोटाले के लगभग 45 करोड़ रुपए खर्च किए।

जांच एजेंसी बोली- हमने समन भेजकर दिल्ली CM को कई मौके दिए
जांच एजेंसी ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल को 9 समन भेजकर मामले की जांच में सहयोग करने के कई मौके दिए। हालांकि, केजरीवाल ने जानबूझकर एजेंसी के आदेश को नहीं माना। वे हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर जांच में शामिल नहीं हुए।

ED ने केजरीवाल को 21 मार्च की रात अरेस्ट किया था

ED ने केजरीवाल को 21 मार्च को 2 घंटे की पूछताछ के बाद उनके घर से गिरफ्तार किया था। राउज एवेन्यू कोर्ट ने 22 मार्च को उन्हें 28 मार्च तक ED रिमांड पर भेजा था। 28 मार्च को उनकी रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ा दी गई। 1 अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।​​​​​​

केजरीवाल 1 अप्रैल से दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। न्यूज एजेंसी PTI ने जेल अधिकारी के हवाले से जानकारी दी है कि तिहाड़ में पहले दिन केजरीवाल 14X8 फीट की कोठरी में रातभर घूमते रहे। वे सिर्फ कुछ देर के लिए ही सीमेंट की फर्श पर सोए। तिहाड़ में केजरीवाल का पहला दिन, पढ़ने के लिए क्लिक करें…

ये खबर भी पढ़ें…

दिल्ली शराब नीति केस- AAP सांसद संजय सिंह को जमानत, सुप्रीम कोर्ट में ED ने बेल का विरोध नहीं किया

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत दे दी। मनी लॉन्ड्रिंग केस में संजय सिंह को पिछले साल 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। संजय सिंह के वकील ने कहा कि वे केस में अपने रोल से जुड़ा कोई बयान नहीं देंगे। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *