करनाल सांसद संजय भाटिया का आवास घेराव कल: पानीपत में दो जिलों के सरपंच होंगे एकजुट; लंबवित मांगों को नहीं माने जाने से रोष

44
Quiz banner
Advertisement

 

हरियाणा के करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया के आवास स्थान का मंगलवार को सरंपच एसोसिएशन की दो जिलों की इकाई घेराव करेगी। हालांकि सरपंच एसोसिएशन 20 जून को प्रदेशभर में सांसदों का घेराव करेगी। करनाल और पानीपत जिले के सरंपच सांसद संजय भाटिया के आवास का पानीपत में घेराव करेगी।

पानीपत में हितेश हत्याकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार: खुलासा- कहासुनी की थी रंजिश; सोते हुए का मुंह दबाकर कटर ब्लेड से काटी थी गर्दन

शाह की रैली से पहले नजरबंद करने का भी विरोध
सरपंच एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेश जागलान ने उक्त जानकारी इसराना में पत्रकारवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि रविवार को सिरसा में गृहमंत्री अमित शाह की रैली से पहले एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणबीर समैन व अन्य सरपंचों को घरों से उठाकर नजरबंद किया गया। एसोसिएशन सरकार की कड़े शब्दों में निंदा करनी है।

उन्होंने कहा कि यह सरकार तानाशाही रवैये को दर्शाती है। प्रदेशभर के सरपंच गांव व देहात बचाने और पंचायत राज एक्ट के तहत मिले अधिकारों को मांगने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रह आंदोलन को दबाना चाहती है। पानीपत में सांसद संजय भाटिया के आवास का पानीपत व करनाल के गांवों के सरपंच घेराव करेंगे। इस मौके पर एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह पूठर व पंच प्रतिनिधि विकास इसराना मौजूद रहे।

ये है सरपंचों की मांगें
पूरे हरियाणा में विरोध कर रहे सरपंचों की मांग है कि ई टेंडरिंग निति को सरकार द्वारा वापस लिया जाए, सरकार द्वारा काटे गए BPL कार्ड दोबारा बनाए जाए। फैमिली आईडी पूर्ण रूप से बंद की जाए। राइट टू रिकॉल मुख्यमंत्री, विधायक, सांसदों पर भी लागू हो। वही संविधान के 73वें संशोधन की 11वीं सूची के 29 नियम पूर्ण रूप से लागू किया जाएं, सरपंचों का मानदेय 30 हजार तो पंचों का मानदेय 5 हजार किया जाए।

 

खबरें और भी हैं…

.

हरियाणा में अमित शाह की सियासत: चौधरी देवीलाल को सराहा, चौटाला फैमिली के खिलाफ कुछ नहीं बोले; JJP को रैली में नहीं बुलाया
.

Advertisement