एम्पोरियो मेला:: स्टूडेंट्स ने पहले दिखाया अपना कौशल, फिर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से समां बांधा

55
Quiz banner
Advertisement

लिंग्याज विद्यापीठ में एम्पोरियो मेला-2022 का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं को अपना कौशल प्रदर्शित करने का मौका मिला।

शिक्षा विभाग पर विजिलेंस टीम ने की रेड कार्यवाहक बीईओ व पूर्व बीईओ रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

लिंग्याज विद्यापीठ में एम्पोरियो मेला-2022 आयोजित किया गया। इसमें स्टूडेंट्स को अपना कौशल प्रदर्शित करने का मौका मिला। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। इसमें फैशन शो, ग्रुप डांस, डुएट सिंगिंग में स्टूडेंट्स ने खूब जलवा बिखेरा। इस दौरान शॉपिंग के लिए स्टॉल भी लगाए गए थे। जिसका सभी ने खूब लुत्फ उठाया। लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डॉ. पिचेश्वर गड्डे, वाइस चांसलर डॉ. आरए गुप्ता, रजिस्ट्रार प्रेम सालवान व डीन अकादमिक डॉ. देवेन्द्र पाल सिंह की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यकऱ्म का शुभारंभ हुआ। इस दौरान डॉ. गड्डे ने कहाकि इस तरह के मेलों से छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

भारत में स्मार्टफोन शिपमेंट पिछली तिमाही में तीन साल में सबसे कम है

उन्होंने कहाकि हमारा उद्देश्य छात्रों के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करना है। लगातार बदलते सामाजिक परिदृश्य और तेज गति वाले उद्योगों के लिए अत्यधिक कुशल पेशेवरों की आवश्यकता होती है। स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट ने इस मेले का आयोजन किया। मैनेजमेंट की हेड डॉ. स्मृति महाजन ने कहाकि हमारी पूरी टीम ने इस इवेंट को सफल बनाने के लिए बहुत मेहनत की। इस मेले का उद्देश्य छात्रों को प्रोत्साहित करना और देश के नवोदित प्रबंधकों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहाकि लिंग्याज के अलावा कई स्कूल्स और कॉलेजों को भी मेले में आमंत्रित किया गया था। उन्होंने कहा इस तरह के मेलों से छात्रों को नई चीजों को सीखने का मौका मिलता है। उन्होंने कहाकि मैनेजमेंट के छात्रों को नेटवर्क बनाना सीखना बहुत जरूरी। यह मेला उनके लिए एक जरिया रहा है।

 

खबरें और भी हैं…

.
ट्रैक्टर पर स्पीकर लगा ऊंची आवाज में गाने बजाने वालों के ट्रैफिक पुलिस ने काटे चालान तीन ट्रैक्टर जब्त

.

Advertisement