ट्रैक्टर पर स्पीकर लगा ऊंची आवाज में गाने बजाने वालों के ट्रैफिक पुलिस ने काटे चालान तीन ट्रैक्टर जब्त

 

एस• के• मित्तल
जींद, जींद पुलिस ने ट्रैक्टर पर स्पीकर लगाकर ऊंची आवाज में गाने बजाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करते हुए 3 ट्रैक्टर चालकों के चालान काटे व ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैक्टर जब्त कर लिए गए। इन सभी ट्रैक्टरों के पीछे म्यूजिक सिस्टम लगाया गया व ऊंची आवाज में म्यूजिक बजाया हुआ था।

दिव्यांग बच्चों ने मनाया चाचा नेहरू का जन्मदिवस दर्पण रिहैबिलिटेशन सेंटर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित म्युजिकल चेयर मेंं प्रसंशा अव्वल

एसपी जींद श्री नरेंद्र बिजारनिया द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिए हुए थे कि अगर सड़कों पर ट्रैक्टर के पीछे कान फोड़ म्यूजिक सिस्टम बजता हुआ पाया जाता है तो तुरंत ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई करे क्योंकि रात्रि दस बजे से सुबह छह बजे तक लाउड स्पीकर पर गाने बजाने पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रतिबंद्ध लगाया गया है। ट्रैफिक एसएचओ निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर गाने बजाने पर पूर्णरूप से प्रतिबंध है।

गुड़गांव के गांवों में पढ़े-लिखे युवा चलाएंगे सरकार: सरपंचों की औसत आयु 38 वर्ष, 31 हैं उच्च शिक्षा प्राप्त, 49 फीसदी सीटों पर महिलाओं का कब्जा

उन्होंने कहा कि इन नियमों की अवहेलना करने पर हरजिंदर वासी गोरेरनाब, संगरूर, हरजिंदर वासी जाप्तावाला फतेहाबाद व जसबीर वासी समाना पटियाला के विरूद्ध ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है। इसके तहत ट्रैक्टर पर स्पीकर लगा कर तेज आवाज में गाने बजाने पर इनके भी चालान किए गए हैं व ट्रैक्टर जब्त कर लिए गए हैं। जब्त किए गए ट्रैक्टरों में चालक सीट के पीछे कान फोड म्यूजिक सिस्टम लगाया हुआ था जो कि नेशनल हाईवे सफीदों पुल के पास ट्रैक्टरों को दौड़ते देखा गया, काफी दूर तक उन म्यूजिक सिस्टमों की आवाज सुनाई दे रही थी

भारत विकास परिषद द्वारा भारत जानो प्रतियोगिता का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *