अवैध असला सहित एक आरोपी काबू 32 बोर एक पिस्तोल व दो जिंदा कारतूस किए बरामद

 

हत्या के प्रयास के एक मामले में था फरार

एस• के• मित्तल
जींद,
गुप्त सूचना के आधार पर डिटेक्टिव स्टाफ जीन्द ने गांव निडाना बस अड्डा जीन्द से एक अभियुक्त को काबू किया है। उसके कब्जा से एक पिस्तोल 32 बोर व दो कारतूस बरामद किए गए हैं। पकडे गये आरोपी कीे पहचान सतेंद्र उर्फ सत्तू वासी निडाना के रूप में हुई है।

हार जीत तो प्रतियोगिता का हिस्सा है, बच्चों को प्रतियोगिता में देना चाहिए अपना सौ प्रतिशत

जानकारी देते हुए ईन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ जीन्द आशीष कुमार ने बताया कि उनकी टीम अपराधों की रोकथाम के लिए बस अड्डा निडाणी पर मौजूद थी कि मुख्य सिपाही सुभाष कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सतेंद्र उर्फ सत्तू वासी निडानी को काबू किया है जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देशी पिस्तोल 32 बोर मिला है जिसमे दो कारतूस लोड पाए गए।

अंबाला में सरपंची के जश्न पर विवाद: हार से बौखलाए प्रत्याशी ने समर्थकों समेत बोला हमला; 4 लोगों को आई चोटें

उन्होंने बताया कि आरोपी सतेंद्र के खिलाफ थाना आजाद नगर हिसार में मुकदमा नंबर 596 दिनांक 09.07.2022 धारा 307,341,120बी,216 आईपीसी, 25–54–59 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज है जिसमें वह फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना जुलाना जीन्द में शस्त्र अधिनियम नियम के तहत मामला दर्ज किया गया है

अंबाला में सरपंची के जश्न पर विवाद: हार से बौखलाए प्रत्याशी ने समर्थकों समेत बोला हमला; 4 लोगों को आई चोटें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *