एक अगस्त से 5 अगस्त तक जिले में हर घर जल उत्सव कार्यक्रम

105
Advertisement

जल जीवन मिशन के तहत ग्राम सभाएं आयोजित कर पोर्टल पर वीडियो करें अपलोड़
जिलों में होने वाले सीईटी (कॉमन एलिजिबिटी टैस्ट ) को लेकर सभी तैयारियां करें पूरी, जल्द होगा सीईटी: मुख्य सचिव संजीव कौशल

एस• के • मित्तल 
जींद,       आजादी के अमृत की श्रृंखला में सभी जिलों में  एक अगस्त से 5 अगस्त तक हर घर जल उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जल जीवन मिशन के तहत जिलों की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाएं आयोजित होंगी। इन ग्राम पंचायतों में सभी जिला उपायुक्त अपने स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगें और ग्राम सभाओं की बैठक कर वीडियो एवं फोटो पोर्टल पर अपलोड़ करना सुनिश्चित करेंगे।
यह निर्देश हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीडियो कान्फ्रैंसिंग के जरिए सभी जिलों के उपायुक्तों को दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर में जल अवश्य पहुंचाना है। जिस भी मकान, दुकान, सार्वजनिक जगह पर पीने के पानी के कनैक्शन नहीं है तो वहां पर जल्द से जल्द कनैक्शन उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के उपायुक्त को निर्देश दिए कि वे जल जीवन मिशन के तहत जुड़े अधिकारियों को निर्देश दें कि पीने के पानी के कितने कनैक्शन लोगों को मुहैया करवाए जा चुके है
और कितने शेष है। उन घरों में जल्द से जल्द पानी के कनैक्शन उपलब्ध करवाएं जाएं। उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने मुख्य सचिव को जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल उत्सव कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, और आपके निर्देशानुसार ग्राम सभाएं आयोजित कर एक अगस्त से पांच अगस्त तक हर घर जल उत्सव कार्यक्रम मनाए जाएंगे और उसकी फोटो एवं वीडियो पोर्टल पर साथ की साथ अपलोड की जाएंगी। उन्होंने बताया कि जिस घर में किसी कारणवश अभी तक पानी के कनैक्शन उपलब्ध नहीं है, उन्हें भी जल्द कनैक्शन उपलब्ध करवा दिए जाएंंगे। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इसके बाद सीईटी (कॉमन एलिजिबिटी टैस्ट ) जल्द करवाने को लेकर सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जिलों में सभी तैयारियां पूरी करें और कॉमन एलिजिबिटी टैस्ट को लेकर जिला में बनाए जाने वाले सभी सैंटरों का चयन करें ,
उनमें दी जाने वाली सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने मुख्य सचिव को बताया कि जिला में सभी सैंटरों का निरीक्षण किया जा रहा है और जिस सैंटर में किसी प्रकार की कोई कमी पाई जाती है तो उसे साथ ही साथ कमी को दुरूस्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीईटी टैस्ट देने के लिए आने वाले सभी अभ्यार्थियों को शहर में ट्रैफिक जाम का सामना न करना पड़े इसके लिए पार्किंग स्थलों का भी चयन किया जाएगा। इस अवसर पर नगराधीश अमित कुमार भी साथ थे।
Advertisement