रोहतक में बरसात की भेंट चढ़ा पीला सोना: बूंदाबांदी के कारण भीग रहा गेहूं, बदले मौसम ने बढ़ाई चिंता

बूंदाबांदी के दौरान भीगते हुए गेहूं

हरियाणा के रोहतक में शनिवार रात से ही मौसम बदला हुआ है। हल्की बूंदाबांदी का दौर चल रहा है। रविवार को भी सुबह से ही आसमान में बाद छाए रहे हैं और बूंदाबांदी हो रही है। जिसके कारण मंडियों में रखा पीला सोना बरसात की भेंट चढ़ रहा है। कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण बूंदाबांदी के दौरान मंड़ियों में पड़ा गेहूं भीग रहा है।

नारनौल में रिटायर्ड टीचर से ठगे 9 हजार: पैसे निकलने का SMS आने पर पता चला, बैंक प्रबंधन ने टरकाया, पुलिस ने दर्ज किया फ्रॉड केस

बूंदाबांदी के बाद मंडी में मौजूद किसान

बदले मौसम ने चिंता बढ़ाने का काम किया है। गेहूं को सुरक्षित रखने की चिंता सता रही है। पहले ही गेहूं मौसम की मार झेलता आ रहा है। पिछले दिनों हुई बेमौसमी बरसात व ओलावृष्टि ने काफी नुकसान किसा था। अब जो अनाज मंडियों में पहुंचा हैं, उसे भी सुरक्षित नहीं माना जा सकता।

117288 मीट्रिक टन गेहूं तथा 12297 मीट्रिक टन सरसों खरीदा
जिला में विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा गेहूं व सरसों की खरीद जारी है। जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों में अब तक की 117288 मीट्रिक टन गेहूं तथा 12297 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। सरकार द्वारा गेहूं के लिए 2125 रुपए प्रति क्विंटल तथा सरसों के लिए 5450 रुपए प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया गया है।

Google के आगामी Pixel 7a में फेस अनलॉक फीचर दिया जा सकता है: हम क्या जानते हैं

रोहतक की अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे पड़ा गेहूं बूंदाबांदी में भगा

रोहतक की अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे पड़ा गेहूं बूंदाबांदी में भगा

सबसे ज्यादा गेहूं रोहतक मंडी में खरीदा
जिला में अब तक 117288 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है, जिसमें से 7612 मीट्रिक टन कलानौर साईलो, 11212 मीट्रिक टन किलोई, 5560 मीट्रिक टन लाखनमाजरा, 4382 मीट्रिक टन मदीना, 18054 मीट्रिक टन महम, रोहतक मंडी में 40148 मीट्रिक टन, सांपला मंडी में 21216 मीट्रिक टन तथा सांघी मंडी में 9104 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है।

महम मंडी में 5153 मीट्रिक टन सरसों खरीदी
जिला में अब तक 12297 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। इसमें से कलानौर मंडी में हैफेड द्वारा 4001 मीट्रिक टन, महम मंडी में 5153 मीट्रिक टन, रोहतक मंडी में 1280 मीट्रिक टन तथा सांपला मंडी में 1863 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। हालांकि अब सरसों के मुकाबले गेहूं की आवक ज्यादा है।

 

खबरें और भी हैं…

.
देखें: एमएस धोनी आईपीएल मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के युवाओं के साथ बातचीत करते हैं

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!