राम मंदिर के लिए बनीं दो और प्रतिमाएं सामने आईं: पहली श्यामल रंग की तो दूसरी सफेद संगमरमर की; मंदिर में ही की जाएंगी विराजित

14
राम मंदिर के लिए बनीं दो और प्रतिमाएं सामने आईं: पहली श्यामल रंग की तो दूसरी सफेद संगमरमर की; मंदिर में ही की जाएंगी विराजित
Advertisement

 

अयोध्या के राम मंदिर में बालक राम यानी रामलला विराजमान हो चुके हैं। इस बीच राम मंदिर के लिए बनाई गई दूसरी और तीसरी मूर्ति भी सामने आई है। दूसरी मूर्ति सफेद मकराना संगमरमर से बनी है, जबकि तीसरी मूर्ति भी रामलला की प्रतिमा के रंग यानी श्यामल रंग की है। तीनों की लंबाई 51-51 इंच की है।

75वें गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर हुई फाइनल रिहर्सल एसडीएम ने किया परेड़ व रिहर्सल का निरीक्षण

तीनों प्रतिमाओं में कमल आसन पर भगवान को विराजित दिखाया है।

.
पराक्रम दिवस के तौर पर मनाया गया नेताजी सुभाष चंद्र बोस जन्मदिवस सशक्त भारत का सपना नेताजी की कार्यशैली में विद्यमान था: विजयपाल सिंह

.

Advertisement