राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की जीत का सबसे बड़ा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दिया जा रहा है। इसे एआई आर्टिस्ट सादिक एसके ने कुछ इस तरह इमेजिन किया।
चुनाव प्रचार के दाैरान अंतिम दाैर में पीएम नरेंद्र माेदी ने करीब 19 सभा और राेड शाे के कार्यक्रम किए। इनमें मुख्यालय और माैके की विधानसभाओं की बात करें ताे 19 में से 11 जगहाें पर बीजेपी प्रत्याशियाें ने जीत दर्ज की है। विधानसभा चुनाव पीएम माेदी के चेहरे पर लड़ा गया है। ऐसे में माेदी ने डेढ़ साै से अधिक विधानसभाएं पिछले सवा साल में कार्यक्रमाें के जरिए कवर की थी।
पार्टी सूत्राें का आंकलन है कि इसमें 95 से अधिक सीटाें पर