Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, राजकीय महाविद्यालय सफीदों में प्लेसमेंट ग्रूमिंग एवं इंटरव्यू स्किल्स पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता मनोवैज्ञानिक डा. नरेश जागलान ने शिरकत की।
सफीदों, राजकीय महाविद्यालय सफीदों में प्लेसमेंट ग्रूमिंग एवं इंटरव्यू स्किल्स पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता मनोवैज्ञानिक डा. नरेश जागलान ने शिरकत की।
अपने व्याख्यान में डा. नरेश जागलान ने विद्यार्थियों को डिप्रेशन से बचने के उपाय बतलाए। उन्होंने कहा कि गुस्से पर नियंत्रण करके व मन को शांत रखकर विद्याथी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर विद्यार्थियों ने मुख्यवक्ता के सम्मुख अपने प्रश्न रखकर उनके संतोषजनक उत्तर प्राप्त किया। इस मौके पर डा. प्रदीप मान, कीर्ति एवं डा. रुचि भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
Advertisement