हरियाणा के पलवल में दो युवकों ने किसान पर फायरिंग कर उसे जान से मारने का प्रयास किया। निशाना चुकने से गोली पास से निकल गई और जान बाल बाल बची। पुलिस ने 2 युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
.
चिरायु कार्ड बनाने में पानीपत प्रदेश में 5वें नंबर पर: साढ़े 5 माह में 4,270 मरीजों ने 8.44 करोड़ रुपए का इलाज लिया
.
Post Views: 14
पलवल में चचेरे भाई पर किया फायर: गड्ढे में कूद कर गोली से बचाई जान; दो पर केस दर्ज, गिरफ्तारी नहीं
हरियाणा के पलवल में दो युवकों ने किसान पर फायरिंग कर उसे जान से मारने का प्रयास किया। निशाना चुकने से गोली पास से निकल गई और जान बाल बाल बची। पुलिस ने 2 युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
CM के जेल जाने के बयान पर हुड्डा का पलटवार: भिवानी में मनोहर की तरफ इशारा कर कहा-दूसरा नंबर किसका, किसी को नहीं पता
बहीन थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के अनुसार, रुपनगर नाटोली निवासी नियामत ने दी शिकायत में कहा है कि वह पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता के साथ हाथ बटाने के लिए खेती बाड़ी का कार्य भी करता है। 11 मई को वह अपने खेतों के लिए नहर की पटरी के पास जेसीबी मशीन से गड्डा खुदवा कर पाईप लगा रहा था। उसी दौरान उसके ताऊ का बेटा मुकीन बाइक पर वहां आया और कहने लगा कि तुमने हमारे खेतों का पंजीकरण अपने नाम कर लिया है।
मैंने कप्तान के रूप में कई गलतियां की हैं लेकिन अपने स्वार्थ के लिए कभी कुछ नहीं किया: विराट कोहली कप्तान के रूप में कार्यकाल के बारे में बात करते हैं
उसके साथ गाली-गलौज देकर जान से मारने की धमकी देने लगा। उसके विरोध करने पर आरोपी बाइक लेकर वापस गांव चला गया। जिसके बाद आरोपी दोबारा हाथ में देशी कट्टा लेकर आया और बाइक को खड़ी कर नहर की पटरी पर मेरे सामने खड़ा होकर उस पर देशी कट्टा तान दिया और जब तक वह कुछ समझ पाता आरोपी ने उसे जान से मारने के लिए सीधी गोली चला दी। गोली चलते ही पीडित वहां जेसीबी मशीन से खुदवाए गए गड्ढे में कूद कर लेट गया और गोली लगने से बच गया।
बहीन थाना के जांच अधिकारी जमशेद अली ने बताया कि पीडित की शिकायत पर आरोपी मुकीन व मुनफेद के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी।
.
चिरायु कार्ड बनाने में पानीपत प्रदेश में 5वें नंबर पर: साढ़े 5 माह में 4,270 मरीजों ने 8.44 करोड़ रुपए का इलाज लिया
.