नंदी गौसेवा धाम में हवन करके मनाई गई मकर संक्रांति

111
Advertisement
एस• के• मित्तल   

सफीदों,         नगर के जींद रोड़ स्थित नंदी गौसेवा धाम में हवन करके व प्रसाद वितरण करके मकर संक्रांति धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नंदी गौसेवा धाम के अध्यक्ष एवं नगर पार्षद योगी दीपक चौहान ने की। कार्यक्रम में बतौर अतिथि जेजेपी जिलाध्यक्ष कृष्ण राठी ने शिरकत की।

इस अवसर पर पंडि़त सोमदत्त के सानिध्य में वैदिक मंत्रोचारण के बीच विशाल विश्वशांति यज्ञ किया गया, जिसमें लोगों ने अपनी आहुति डालकर क्षेत्र की सुख-शांति की कामना की। इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने गायों व नंदियों को गुड़ खिलाकर व चारा डालकर पुण्य लाभ कमाया। मुख्यातिथि जेजेपी जिलाध्यक्ष कृष्ण राठी ने नंदी गौसेवा धाम के संचालक दीपक चौहान के गौसेवा के प्रति किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हर किसी को अपना कुछ ना कुछ समय व धन गौसेवा में लगाना चाहिए।
गौसेवा तन-मन-आत्मा को शक्ति व शांति प्रदान करती है। संत-महर्षियों के अनुसार गौसेवा के प्रभाव से प्राणी की आत्मा शुद्ध होती है, संकल्प शक्ति बढ़ती है व ज्ञान तंतु विकसित होते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने गौ संवर्धन एवं विकास के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं बनाकर उनका अमलीजामा पहनाया है। कार्यक्रम के समापन पर योगी दीपक चौहान ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जेजेपी जिलाध्यक्ष कृष्ण राठी व नंदीशाला के संचालक योगी दीपक चौहान के अलावा समाजसेवी सुभाष जैन, रणबीर घनघस, डॉ नरेश वर्मा, विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, सन्नी सैनी, गौरव शर्मा, मनीष भारद्वाज, योगी राजेश चौहान, रमेश सैनी, राकेश चौहान, सुमित, सुनील कालवा, सोमदत्त पंडित, रिंकु जांगडा, गौरव योगी व विजय जैन सहित काफी तादाद में श्रद्धालुगण मौजूद थे।
Advertisement