जेबीटी शिक्षकों को मिलेंगे टैबलेट्स: बच्चों को निपुण बनाने के लिए मॉनिटरिंग होगी

68
Advertisement

 

राजकीय प्राथमिक पाठशाला में पढ़ने वाले विद्यार्थियों काे निपुण बनाने के लिए शिक्षा विभाग के मुख्यालय स्तर पर मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए जेबीटी शिक्षकों काे टैबलेट्स दिए जाएंगे। वह स्कूलों में जाकर निरीक्षण करेंगे। जिस विषय में वह कमजाेर है, इसकी रिपाेर्ट भी तैयार करेंगे। मुख्यालय ने इस संदर्भ में सर्कुलर जारी किया है। इसके तहत शिक्षक अभिभावकों काे भी कनेक्ट करेंगे।

दुकानों के बाहर रखा सामान तो होगी कार्रवाई: बाजार में उपलब्ध होगी पार्किंग, शहर में लगे 252 CCTV कैमरे से निगरानी

जेबीटी शिक्षक अलग-अलग स्कूलों में जाकर शिक्षक की ओर से जाे बच्चों को जाे पढ़ाया जा रहा है, इसका औचक निरीक्षण करेंगे। वह अपनी रिपोर्ट जिला परियोजना समन्वयक काे देंगे। डीपीसी के द्वारा रिपाेर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी। बच्चाें से पूछे गए सवाल, बच्चाें के जवाब व प्रगति रिपोर्ट ऑनलाइन शेयर की जाएगी।

एपीसी रमेश चहल ने बताया कि टैबलेट में पाठ्य सामग्री के साथ-साथ संपर्क दीदी मोबाइल एप कक्षावार विषय सहित शामिल किया है। इसमें वर्कबुक, वर्कशीट, कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर क्विज भी हैं।

 

खबरें और भी हैं…

.

KUK गर्ल्स हॉस्टल के खाने में मिले कीड़े: VC कार्यालय के बाहर छात्रों का प्रदर्शन, ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग
.

Advertisement