कैथल में मंत्री संदीप के खिलाफ महापंचायत 19 को: सोनिया दूहन ने मांगा खापों-किसान संगठनों का सहयोग; बोली- बेटियों को इंसाफ चाहिए

51
Quiz banner
Advertisement

कैथल के गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सोनिया दूहन।

हरियाणा के कैथल में 19 फरवरी को हुड्‌डा सेक्टर 18 में प्रदेश भर की खापों और किसान संगठनों की बैठक होगी। इस पंचायत में हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह की बर्खास्तगी और पेहोवा में गणतंत्र दिवस पर मंत्री का विरोध करने पर घसीटी गइ्र सोनिया दूहन को न्याय दिलाने पर चर्चा होगी।

1 भारतीय मोबाइल उपयोगकर्ता अब औसतन एक महीने में 19.5GB डेटा का उपभोग कर रहा है: रिपोर्ट

कैथल में गुरुवार को सोनिया दूहन ने विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों को महापंचायत में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने उझाना, डुडवा, कुराड़ समेत कई गांवों का दौरा किया। सोनिया दूहन ने कहा कि आज बेटियों को इंसाफ नहीं मिल रहा है। बेटियों को प्रताड़ित करने वालों को मुख्यमंत्री सम्मानित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों के इंसाफ की लड़ाई अब सामाजिक तरीके से लड़ी जाएगी।

महापंचायत को लेकर महिलाओं के बीच पहुंची सोनिया दूहन।

महापंचायत को लेकर महिलाओं के बीच पहुंची सोनिया दूहन।

गांव शिमला में किसान नेता जोरा सिंह, कृष्ण कुमार, सत्यवान ने कहा कि यह लड़ाई हरियाणा की बेटियों की इज्जत की लड़ाई है। गांव डुंडवा में किसान नेता जियालाल, सुरेंद्र सरपंच, शमशेर सिंह, सुभाष फौजी ने कहा कि महापंचायत को लेकर सभी गांव एकजुट हो रहे हैं। रणधीर फौजी ने कहा कि जब तक बेटियों को प्रताड़ित करने वाला जेल नहीं जाएगा तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी।

अश्विन ने उन्हें ‘भारतीय क्रिकेट का व्हाइट वॉकर’ कहा, विराट कोहली ने अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी चुनी, द्रविड़-रोहित ने पुरानी यादें ताजा कीं: 100वें टेस्ट से पहले चेतेश्वर पुजारा को दी श्रद्धांजलि

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement