CM ने ली DMC की बैठक: सभी शहरी निकायों को अपना बजट बनाने के निर्देश; पार्किंग एरिया मार्क करने होंगे

 

 

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने बुधवार को हरियाणा निवास में शहरी स्थानीय निकाय विभाग की समीक्षा बैठक ली। मीटिंग में स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता भी मौजूद रहे। सीएम ने सभी शहरी निकायों को सितंबर तक अपने-अपने एरिया में पार्किंग की जगह तय करने के निर्देश दिए।

करनाल रोडवेज डिपो का इलेक्ट्रिशियन सस्पेंड: अनुसूचित जाति के कर्मियों को कहे थे जातिसूचक शब्द, कर्मचारी यूनियन का प्रधान है महेन्द्र

इस बैठक में सभी जिलों के डिस्ट्रिक्ट म्युनिसिपल कमिश्नर (DMC) शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्किंग की जगह मार्क होने से शहरों की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को वाहन खड़े करने में सुविधा होगी। साथ-साथ शहरों में मल्टी लेवल पार्किंग बनाने की कार्ययोजना बनाने के आदेश भी मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए।

बजट बनाने के निर्देश

सीएम ने सभी DMC को निर्देश दिए कि वह राज्य सरकार की तरह अपने-अपने स्थानीय निकाय का बजट तैयार करें और इसे परिवार पहचान पत्र के डाटा से लिंक करें ताकि शहरों की मौजूदा जनसंख्या के अनुसार बजट आवंटित किया जा सके। परिवार पहचान पत्र से लिंक होने के बाद इसमें पारदर्शिता आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी DMC विकास को प्राथमिकता देते हुए अपना बजट तैयार करके पोर्टल पर अपलोड करें।

CM ने ली DMC की बैठक: सभी शहरी निकायों को अपना बजट बनाने के निर्देश; पार्किंग एरिया मार्क करने होंगे

स्वच्छता पर बनाया जाए पोर्टल

सीएम ने कहा कि शहरों की साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। इसके लिए स्वच्छता से जुड़ा एक पोर्टल तैयार किया जाए। DMC अपने इलाके को अलग-अलग जोन में बांटे और अलग-अलग इलाकों में सफाई के लिए इंचार्ज बनाएं। यह इंचार्ज रोजाना व्यक्तिगत स्तर पर शहर में सफाई का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करें। इसके बाद भी किसी स्थान पर सफाई न होने की शिकायत आती है तो संबंधित इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

पूरी तरह ऑनलाइन हो यूएलबी

मनोहर लाल ने कहा कि सभी यूएलबी पूरी तरह ऑनलाइन होने चाहिए। कोई काम मैनुअल या फाइलों के माध्यम से न किया जाए। इसके साथ-साथ निगम कार्यालयों में सीसीटीवी लगाए जाएं। इससे कार्यालयों में पारदर्शिता आएगी और जनता के काम निर्विघ्न रूप से होंगे।

हर शहर की ड्रोन मैपिंग

सीएम ने कहा कि गांवों की तरह सारे शहरों की भी ड्रोन मैपिंग करवाई जाएगी। सभी कॉलोनियों का सर्वे करवाया जाएगा। सभी यूएलबी ध्यान रखें कि उनके क्षेत्रों में कोई अवैध कॉलोनी न बसने पाए और अवैध प्रॉपर्टी की पहचान की जाए। इसके लिए विभाग अपनी प्लॉनिंग करे।

CM ने ली DMC की बैठक: सभी शहरी निकायों को अपना बजट बनाने के निर्देश; पार्किंग एरिया मार्क करने होंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर दर्शन पोर्टल के माध्यम से शहरी क्षेत्रों की समस्याओं को पोर्टल पर डालने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। CM ने बैठक में हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सोशल मीडिया ग्रिवेंसिज, प्रॉपर्टी टेक्स आदि की समीक्षा की।

 

खबरें और भी हैं…

.
अमेरिका के रो वी वेड निरस्त: फेसबुक, इंस्टाग्राम गर्भपात की गोलियों से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट को हटा दें

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!