भारत-मालदीव तनाव के बीच लक्षद्वीप में एयरपोर्ट बनाने की तैयारी: पीएम मोदी के दौरे के बाद एक्शन; यहां सिविलियन-मिलिट्री दोनों विमान ऑपरेट होंगे

 

फिलहाल लक्षद्वीप में सिर्फ एक हवाई पट्‌टी है, जो अगत्ती में स्थित है। यहां पर छोटे एयरक्राफ्ट ही लैंडिंग-टेकऑफ कर पाते हैं।

लक्षद्वीप-मालदीव विवाद के बीच खबर आ रही है कि भारत सरकार लक्षद्वीप में नया एयरपोर्ट बनाने की तैयारी कर रही है। इसे लक्षद्वीप के मिनिकॉय आइलैंड में बनाया जाएगा, जहां फाइटर जेट्स, मिलिट्री ट्रांसपोर्ट प्लेन और कॉमर्शियल एयरक्राफ्ट ऑपरेट कर सकेंगे। ये जानकारी मंगलवार को न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से जारी की है।

सीएम फलाईंग ने पाजू खुर्द ने 2 महिलाओं व एक बच्चे सहित 9 बांग्लादेशी पकड़े पकड़े गए लोग पाजू खुर्द में बने कपड़ा ब्लीच हाऊस में कर रहे थे काम दिहाड़ी-मजदूरी को लेकर अवैध रूप से भारत में

मिनिकॉय आइलैंड में नई एयरफील्ड बनाने का प्रस्ताव काफी समय पहले सरकार के पास भेजा गया था, लेकिन पिछले हफ्ते पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद इस प्रस्ताव को नए सिरे सरकार के सामने पेश किया गया है। फिलहाल लक्षद्वीप में सिर्फ एक हवाई पट्‌टी है, जो अगत्ती में स्थित है। यहां पर छोटे एयरक्राफ्ट ही लैंडिंग-टेकऑफ कर पाते हैं।

लक्षद्वीप के अगत्ती में मौजूद एयरस्ट्रिप पर छोटे विमान ही ऑपरेट होते हैं।

लक्षद्वीप के अगत्ती में मौजूद एयरस्ट्रिप पर छोटे विमान ही ऑपरेट होते हैं।

इस एयरफील्ड से सेना के ऑपरेशंस को लीड करेगी एयरफोर्स
लक्षद्वीप में एयरफील्ड बनाने का प्रस्ताव सबसे पहले इंडियन कोस्ट गार्ड ने सरकार के सामने पेश किया था। नए प्रस्ताव के मुताबिक, जो एयरफील्ड बनाई जाएगी वहां से सारे ऑपरेशंस को एयरफोर्स लीड करेगी। इस कदम से न सिर्फ लक्षद्वीप द्वीपसमूह में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि एयरफील्ड डेवलप होने से अरब महासागर और हिंदमहासागर क्षेत्र में भारत को अपनी निगरानी बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

 

खबरें और भी हैं…

.
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी ड्यूटी निष्ठापूर्वक निभाएं: मनीष फोगाट

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!