कर्नाटक के सीएम ने प्राइवेट जेट से सफर किया: भाजपा बोली- लूट जारी, सिद्धारमैया का जवाब- आप PM की विदेश यात्राओं पर सवाल करें

कर्नाटक के मंत्री जमीर अहमद खान ने प्राइवेट जेट में ट्रैवल करने का वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया।

कर्नाटक में कम बारिश होने की वजह से सूखे जैसे हालात बन गए हैं। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया किसानों की मदद के लिए फंड जुटा रहे हैं। इसी बीच कर्नाटक सीएम, राज्य मंत्री जमीर अहमद खान और कृष्णा बायरे गौड़ा का प्राइवेट जेट से ट्रैवल करने का वीडियो सामने आया है। इस मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई है।

गांगोली गांव में दर्जनों गणमान्य लोगों ने जताया बचन सिंह आर्य में विश्वास गांव गांगोली में ग्रामीणों ने किया बचन सिंह आर्य का जोरदार अभिनंदन

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि कर्नाटक में कुशासन और कांग्रेस की जूट जारी है। इसके जवाब में कर्नाटक सीएम बोले- आप पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर सवाल क्यों नहीं करते।

कैबिनेट मंत्री ने शेयर किया था वीडियो
दरअसल, 21 दिसंबर की दोपहर 12:21 बजे कर्नाटक के आवास, वक्फ और अल्पसंख्यक मामलों के कैबिनेट मंत्री जमीर अहमद खान ने प्राइवेट जेट में ट्रैवल करने का वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया था। वीडियो में जमीर के साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, राजस्व मंत्री कृष्णा बायरे गौड़ा के अलावा कुछ और लोग भी नजर आ रहे हैं।

अमित मालवीय ने लिखा- कर्नाटक में कांग्रेस की लूट जारी है।

अमित मालवीय ने लिखा- कर्नाटक में कांग्रेस की लूट जारी है।

बीजेपी के 3 नेताओं के बयान
1. मीटिंग में समोसा खिलाने के पैसे नहीं, CM प्राइवेट जेट से घूम रहे: अमित मालवीय

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने यह वीडियो एक्स पर शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- एक तरफ कांग्रेस क्राउडफंडिंग कर रही है। कांग्रेस दिखा रही है कि उनके पास I.N.D.I.A ब्लॉक की बैठक में समोसा तक सर्व करने के लिए पैसे नहीं हैं। दूसरी ओर कर्नाटक के मुख्यमंत्री और दो मिनिस्टर केंद्र सरकार से सूखे से जूझ रहे राज्य की मदद के लिए फंड मांगने प्राइवेट जेट से जा रहे हैं।

पत्नी, दो बच्चों को क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर मार डाला: हरियाणा के शराबी बेरोजगार ने की वारदात, महाराष्ट्र के ठाणे की घटना

कांग्रेस के नेता सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं- कर्नाटक से दिल्ली जाते वक्त प्राइवेट जेट में खुशी के पल बिताए। कर्नाटक कुशासन से जूझ रहा है, लेकिन कांग्रेस की लूट जारी है।

2. CM समाजवादी नहीं, सिर्फ मजावादी हैं: सीटी रवि
कर्नाटक बीजेपी नेता सीटी रवि ने यह वीडियो शेयर कर लिखा- राज्य सरकार के पास सूखे से प्रभावित किसानों को भुगतान करने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन मुख्यमंत्री को प्राइवेट जेट की सुविधा देने के पैसे हैं। कांग्रेस सरकार के पास किसानों के लिए पैसे नहीं हैं। न ही विकास की गारंटी पूरा करने लिए फंड है। राज्य के मुख्यमंत्री समाजवादी होने का दावा करते हैं, लेकिन कन्नड़ के लोग देख सकते हैं कि वो सिर्फ मजावादी हैं।

3. CM कैबिनेट मंत्रियों के साथ जनता का पैसा उड़ा रहे: BJP अध्यक्ष
कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने कहा कि अगर कट्टरता का कोई चेहरा होता तो कर्नाटक सरकार उसमें सबसे आगे होती। जब कर्नाटक गंभीर सूखे के संकट से जूझ रहा है, बारिश न होने की वजह से किसानों की फसलें सूख रही हैं। ऐसे वक्त में मुख्यमंत्री अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ गरीबों के पैसे से मजे कर रहे हैं। वे सूखा राहत के लिए फंड जमा करने के लिए प्राइवेट जेट से सफर कर रहे हैं। यह हमारी परेशानी का कैसा भद्दा उपहास है।

कर्नाटक CM बोले- PM की विदेश यात्राओं पर सवाल क्यों नहीं पूछते

कर्नाटक सीएम ने एक्स पर लिखा- ऑपरेशन लोटस के जरिए बीजेपी ने गठबंधन सरकार गिराने के लिए करोड़ों खर्च किए।

कर्नाटक सीएम ने एक्स पर लिखा- ऑपरेशन लोटस के जरिए बीजेपी ने गठबंधन सरकार गिराने के लिए करोड़ों खर्च किए।

विवाद बढ़ने पर कर्नाटक के सीएम ने एक्स पर रिएक्शन दिया। उन्होंने लिखा- ऑपरेशन लोटस के जरिए बीजेपी ने गठबंधन सरकार गिराने के लिए करोड़ों खर्च किए। विधायकों को स्पेशल फ्लाइट्स से दिल्ली और मुंबई घुमाया गया, हफ्तों तक लग्जरी होटलों में रखा गया। क्या कर्नाटक बीजेपी के नेताओं में इतनी नैतिकता है कि वे राज्य में सूखे की स्थिति पर पीएम से मिलने के लिए प्राइवेट जेट से जाने पर सवाल उठा सकें।

नेपाल से अपहरण करके युवती को लाया गया भारत लड़की को बरामद करने के लिए नेपाल पुलिस सफीदों पहुंची

15 जून 2014 से सितंबर 2023 तक पीएम ने करीब 74 विदेश यात्राएं की हैं, PMO की वेबसाइड के आंकडों के मुताबिक, उनकी हर यात्रा में करीब 8.9 करोड़ रुपए खर्च होते हैं। हंगर इंडेक्स में भारत 111वें स्थान पर है। जब देश की जनता भूख से त्रस्त होती है क्या तब कहा जाता है कि पीएम स्पेशल जेट से विदेश की यात्रा करते हैं?

 

खबरें और भी हैं…

.
नेपाल से अपहरण करके युवती को लाया गया भारत लड़की को बरामद करने के लिए नेपाल पुलिस सफीदों पहुंची

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!