Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव मुआना में घोड़ी को चोरी करके उसके साथ अप्राकृकिक क्रूरता करने का मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने एक नामजद व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव मुआना निवासी धर्मबीर ने कहा कि वह मेहनत मजदूरी करके अपनी घोड़ी व रेहडी आदि चला कर अपना गुजारा करता है।
सफीदों, उपमंडल के गांव मुआना में घोड़ी को चोरी करके उसके साथ अप्राकृकिक क्रूरता करने का मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने एक नामजद व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव मुआना निवासी धर्मबीर ने कहा कि वह मेहनत मजदूरी करके अपनी घोड़ी व रेहडी आदि चला कर अपना गुजारा करता है।
हर रोज काम करने के आने के बाद रात के समय घोड़ी को अपने प्लाट में बांधकर सो जाता है। गत रात्रि करीब समय तीन बजे उसने देखा कि घोडी प्लाट में नहीं मिली। जिसको किसी ने चुरा लिया था। जिसके बाद उसने गांव में आस-पास अपनी घोड़ी की तलाश की तो लगभग एक घंटे के बाद उसे अपनी घोड़ी गांव के स्टेडियम में बेसुध हालत मिली। उसने वहां पर उक्त दोषी को भी देखा और वह उसे देखकर भाग। घोड़ी को चुराकर उसके साथ अप्राकृतिक उसके पिछवाड़े में पत्थर/लाठी- डंडा आदि डालकर क्रूरता करने की कोशिश की गई।
जब उसने घोड़ी की ऐसी हालात देखी तो वह दंग रह गया। जिसके बाद उसने मौके पर डायल 112 पर कोन करके पुलिस मौके पर बुलाया। जिसके बाद पुलिस ने घोड़ी का मेडिकल करवाकर घोड़ी चोरी करने व घोड़ी के साथ क्रूरता करने के आरोपों में गांव मुआना निवासी कृष्ण के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Advertisement