पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई महिला
हरियाणा के रोहतक निवासी युवती द्वारा सोनीपत जिले के गोहाना निवासी युवक पर झूठा केस दर्ज कराने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। युवक द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी युवती को पैसे लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है।
अमेरिका चैटजीपीटी जैसी एआई तकनीकों को विनियमित करने के तरीकों पर विचार कर रहा है
युवती को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। उप पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र ने बताया कि 10 अप्रैल को गोहाना के उत्तम नगर निवासी रविकांत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके आधार पर थाना IMT में FIR दर्ज की गई है।
फरीदाबाद में तैनात है सहायक परियोजना अधिकारी
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रविकांत सहायक परियोजना अधिकारी के पद पर ऊर्जा विभाग, एडीसी आफिस फरीदाबाद में तैनात है। करीब 3-4 महीने पहले रविकांत की जिला रोहतक निवासी एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। रविकांत की युवती से पढ़ाई व कैरियर को लेकर बातें होती थी। अब युवती ने रविकांत को झूठा मामला दर्ज कराकर ब्लैकमेल करने लगी।
2 लाख रुपए लेते रंगेहाथों गिरफ्तार युवती
10 अप्रैल को युवती ने रविकांत को पैसे लेकर रोहतक में बुलाया तथा धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो झुठे केस में फंसवा देंगी। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके IMT थाना प्रभारी SI हवा कौर व SI प्रतीक ने जांच की। जांच के दौरान छापेमारी करते हुए पावर हाउस चौक से युवती को रविकांत से 2 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
.