गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सजग हुए गुप्तचर विभाग के अधिकारी।
हरियाणा के फतेहाबाद में गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुप्तचर विभाग सतर्क हो गया है। गुप्तचर विभाग की टीमों द्वारा शहरभर में दूसरे राज्यों से खासकर कश्मीर क्षेत्र से आए लोगों की पहचान की जा रही है। आज शहर के कई बाजारों में गुप्तचर विभाग ने ऐसे लोगों की पहचान कर जांच की जो बिहार, यूपी खासकर कश्मीर से आकर यहां व्यवसाय कर रहे हैं।
साथ ही दुकानदारों को भी इस बारे में हिदायतें दी कि बाहरी राज्यों से आए लोगों को पुलिस वैरिफिकेशन करवाने के बाद ही काम पर रखें। साथ ही जिन दुकानदारों की पहचान की गई, उनकी वैरिफिकेशन भी जांची गई।
होटलों और बाहरी राज्यों से आए लोगों की हो रही चेकिंग
बीते दिनों भी गुप्तचर विभाग ने होटलों में जाकर चेकिंग की थी। आज गुप्तचर विभाग की टीमों ने चार मरला कॉलोनी, मेन बाजार, थाना रोड पर जाकर चेकिंग की, इस दौरान कई दुकानें ऐसी मिली, जिन पर कश्मीर से संबंधित बोर्ड टंगे मिले, जिस पर दुकानदारों की वैरिफिकेशन की गई।