हांसी में पुलिस गाड़ी और बाइक की टक्कर: 3 युवक घायल; गंभीर हालत के चलते तीनों हिसार रेफर, बड़ाला रोड पर हुआ हादसा

 

 

हरियाणा में हिसार के हांसी में बड़ाला रोड पर शनिवार को पुलिस की गाड़ी और बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों और पुलिस ने बाइक सवार तीन घायलों को हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां पर तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया।

4 चरणों में होंगे पंचायती चुनाव: पहले व दूसरे में पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों तथा तीसरे व चौथे में सरपंच व पंचों के

जानकारी मुताबिक, तीनों युवक बड़ाला गांव के रहने वाले हैं। बास थाना के प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस गाड़ी किसी मामले के लिए बास से बड़ाला जा रहीं थी। इसी दौरान रास्ते में बाइक ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार मोहित, अजय और शिव को गंभीर चोटें आईं। उन्हें उपचार के लिए आस पास के लोगों ने हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें हिसार रेफर किया गया है।

 

खबरें और भी हैं…

.
Flipkart Big Billion Days सेल: Google Pixel 6a 27,999 रुपये में? तब तक नहीं जब तक आप पुराने फोन को एक्सचेंज नहीं करते

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!