Advertisement
हरियाणा में हिसार के हांसी में बड़ाला रोड पर शनिवार को पुलिस की गाड़ी और बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों और पुलिस ने बाइक सवार तीन घायलों को हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां पर तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया।
जानकारी मुताबिक, तीनों युवक बड़ाला गांव के रहने वाले हैं। बास थाना के प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस गाड़ी किसी मामले के लिए बास से बड़ाला जा रहीं थी। इसी दौरान रास्ते में बाइक ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार मोहित, अजय और शिव को गंभीर चोटें आईं। उन्हें उपचार के लिए आस पास के लोगों ने हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें हिसार रेफर किया गया है।
खबरें और भी हैं…
Advertisement