हर घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना विभाग की प्राथमिकता : दलबीर दलाल जिला जींद व फरीदाबाद के डब्ल्यूएसएसओ व आईएसए का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

पेयजल सप्लाई की स्कीम ग्राम पंचायतों को की जाएगी हस्तांतरित

पेयजल कनेक्शन से वंचित घरों का करवाया जायेगा सर्वे

एस• के• मित्तल 
जींद,       जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना विभाग की प्राथमिकता है।

सोनीपत में गैस लीक से घर में आग लगी: दंपती और उनके 2 बच्चे बुरी तरह से झुलसे; दिल्ली रेफर किया गया

यह बात जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता दलबीर दलाल ने आज जल जीवन मिशन को लेकर ग्रामीण विकास ट्रस्ट आईएसए व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जींद द्वारा जाट धर्मशाला में आयोजित बीआरसी व सोशलॉजिस्ट के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कही। इससे पूर्व आज के कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित करके किया।

सिरसा में दुकानदार से मारपीट के 3 आरोपी गिरफ्तार: सब्जी मंडी में व्यापारियों ने धरना उठा खोली दुकानें; अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त

 इस मौके पर कार्यकारी अभियंता एवं नोडल अधिकारी दलबीर दलाल ने कहा कि जींद जिले में विभाग द्वारा कनाल बेस व ट्यूबवेल से गांवो में पेयजल की सप्लाई की जा रही है। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिले, इसके लिए समय-समय पर पेयजल की जांच करवाई जाती है। इस मौके पर उन्होंने प्रतिभागियों से फील्ड में आ रही समस्याओं, ग्रामीणों द्वारा पेयजल को लेकर की जा रही मांगों, शिकायतों व प्रशिक्षण शिविर के विषय में फीडबैक लिया।

हायर एजुकेशन ने जारी की नए कोर्सेज की सूची: राजकीय कॉलेज हिसार की बजाय आदमपुर को मिली एमए सोशियोलॉजी, डाटा- उगालन में बीकॉम कोर्स बंद

उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी लीकेज की शिकायत मिलती है तो तुरंत  विभाग को सूचित करें ताकि उसका समाधान किया जा सके। इस मौके पर जिला सलाहकार रणधीर मताना ने कहा कि डब्ल्यूएसएसओ व आईएसए की टीम संयुक्त रूप से गांव में जल जीवन मिशन को कारगर करने के लिए कार्य कर रही है। ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए जागरूक करने हेतु स्कूल, नुक्क्ड़ सभा, पीआरआई एक्टिविटीज व ग्राम सभा का आयोजन करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही विभाग द्वारा पेयजल से संबंधित सभी सुविधाएं ग्रामीणों को देकर पेयजल की स्कीम पंचायतों को हस्तांतरित कर दी जाएगी। इसके बाद पंचायतें पेयजल आपूर्ति, उसके रखरखाव व प्रबंधन का कार्य अपने स्तर पर करेगी।

हायर एजुकेशन ने जारी की नए कोर्सेज की सूची: राजकीय कॉलेज हिसार की बजाय आदमपुर को मिली एमए सोशियोलॉजी, डाटा- उगालन में बीकॉम कोर्स बंद

इसके लिए ग्राम जल एवं सीवरेज समिति ग्राम पंचायत का भरपूर सहयोग करेगी। इस मौके पर फरीदाबाद के जिला सलाहकार सत्यनारायण नेहरा ने कहा कि फील्ड में जाते समय सोशलॉजीस्ट व खंड समन्वयक को गांव की पूरी जानकारी होनी चाहिए। मास्टर ट्रेनर मुकेश बंसल ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि सभी प्रतिभागियों में बोलने की प्रतिभा होने चाहिए जो ग्रामीणों को  प्रभावित कर सके। ग्रामीणों को जल जीवन मिशन के बारे में समझाने के लिए विभिन्न तरह के तरीके आयोजित किए जाने चाहिए। इस अवसर पर आईएसए ग्रामीण विकास ट्रस्ट के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय शर्मा ने कहा कि उनकी टीम ने विभाग के साथ मिलकर मुख्य कार्यालय द्वारा दिए गए टारगेट को समय पर पूरा करेगी।

Follow us on Google News:-

इस अवसर पर खंड समन्वयक सुरेंद्र नरवाल, कुशल शर्मा, बलवान सिंह आर्य, सोम लता सैनी, सुरेंद्र दुग्गल, ईश्वर सिंह, दिनेश मलिक, सुमनलता वर्मा, सुमन दहिया व सुमन धनखड, जिला कोऑर्डिनेट राजकुमार व अाभिद  चौधरी सहित सभी सोशलॉजीस्ट  उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!