हरियाणा सीएम 1 नवंबर को सिरसा आएंगे: मनोहर लाल दोपहर बाद रॉयल हवेली में गवर्नर प्रो. गणेशी लाल से करेंगे भेंट

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल मंगलवार 1 नवंबर को सिरसा आएंगे। वे यहां एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री 1 नवंबर को हिसार एयरपोर्ट से रवाना होकर दोपहर बाद 3 बजकर 20 मिनट पर एयरफोर्स स्टेशन सिरसा पहुचेंगे। इसके बाद वे रोड के रास्ते दोपहर साढ़े तीन बजे रॉयल हवेली पहुंच कर एक सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

73
Quiz banner
Advertisement

 

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल मंगलवार 1 नवंबर को सिरसा आएंगे। वे यहां एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री 1 नवंबर को हिसार एयरपोर्ट से रवाना होकर दोपहर बाद 3 बजकर 20 मिनट पर एयरफोर्स स्टेशन सिरसा पहुचेंगे। इसके बाद वे रोड के रास्ते दोपहर साढ़े तीन बजे रॉयल हवेली पहुंच कर एक सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

अरदास के नाम ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार: आरोपी दो दिन के रिमांड पर, महिला से की थी 40 हजार रुपए की ठगी

इस प्रकार रहेगा सीएम का प्रोग्राम।

इस प्रकार रहेगा सीएम का प्रोग्राम।

सीएम इस दौरान ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल से भेंट भी करेंगे। बता दें कि ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल इन दिनों सिरसा दौरे पर है। बीते दिवस उन्होंने सिरसा में छठ पूजा के दौरान मुख्यमंत्री के सिरसा आने की बात कही थी। आज दोपहर बाद मुख्यमंत्री का सिरसा आने का कार्यक्रम सरकारी प्रवक्ता द्वारा जारी किया गया है।

 

खबरें और भी हैं…

.बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई: 25 हजार डिफॉल्टर्स उपभोक्ता पर निगम का 150 करोड़ रु. बकाया, 4300 से 8 करोड़ की रिकवरी

.

Advertisement