राजकीय सम्मान के साथ किया गया हरबंस कौर का अंतिम संस्कार
एसडीएम सत्यवान मान ने पुष्पचक्र अर्पित करके दी दिवंगत को श्रृद्धांजलि
पुलिस की गार्द ने शस्त्र झुकाकर दी श्रद्धांजलि
सफीदों, उपमंडल के गांव धर्मगढ़ बोहली के स्वतंत्रता सेनानी स्व. पाला सिंह की धर्मपत्नी हरबंस कौर (85) का मंगलवार को हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। उनके निधन से गांव ही नहीं समूचे सफीदों इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन की सूचना पाकर सफीदों के एसडीएम सत्यवान मान, गांव के सरपंच अजीतपाल सिंह चट्ठा व जिला सैनिक बोर्ड से कैप्टन रमेश चंद्र, मोहन लाल व सतबीर सिंह मौके पर पहुंचे।
बचपन में ही जेल में रहे थे स्वतंत्रता सेनानी पाला सिंह
उपमंडल सफीदों के गांव धर्मगढ़ बोहली निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्व. पाला सिंह आजाद हिंद फौज के सिपाही थे। उनके पिता सरदार अमर सिंह ने सन 1925 में अकाली लहर के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में आजाद हिंद फौज शामिल हुए थे। अंग्रेजों को उनकी नीली पगड़ी से बड़ी ईष्र्या थी। अंग्रेजों ने सरदार अमर सिंह को अपनी नीली पगड़ी उतारने के लिए कहा था और उन्हे 5 एकड़ जमीन देने की पेशकश की। अमर सिंह ने उस 25 एकड़ जमीन ऑफर को ठोकर मारकर जेल जाना उचित समझा।
परिवार को है सहायता की जरूरत: सरपंच अजीतपाल सिंह चट्ठा
गांव के सरपंच अजीतपाल सिंह चट्ठा ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी सरदार पाला सिंह मेहनती किसान थे। आजादी की लड़ाई लडऩे व जेल में रहने के कारण उनका सबकुछ चला गया और परिवार काफी मुश्किलों में आ गया। आज उनकी पत्नी हरबंस कौर का भी निधन हो गया है। इस परिवार को ना तो गांव और ना ही प्रशासन ने संभाला। जिसके कारण इस परिवार की हालत काफी पतली होती चली गई।