सांसद सुनीता दुग्गल के पहुंचने पर किसानों ने अधिकारियों और वर्करों को खरी- खरी सुनाई।
हरियाणा के सिरसा में घग्गर नदी में बढ़ते जलस्तर पर किसानों का भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल के सामने अधिकारियों व वर्करों पर गुस्सा फूंटा। किसानों ने सांसद के सामने ही वर्करों और अधिकारियों को खरी- खरी सुनाई और यह तक कह दिया कि आपकी चप्पलें उठाने वाले हमारी बात आप तक पहुंचने नहीं देते।
चार में से दो द्वार बंद
दरसअल सिरसा में घग्गर के बढ़ते जलस्तर के कारण सिंचाई विभाग ने ओटू हैड से सोमवार रात को राजस्थान की ओर पानी छोड़ दिया। पानी के साथ ओटू हैड पर भारी संख्या में कैली थी। कैली के जीवननगर- ऐलनाबाद पर बने घग्गर पुल पर फंसने से चार में से दो द्वार बंद हो गए। पानी का जलस्तर बढ़ने पर घग्गर के अंदर खड़ी फसलें भी खराब हो गई।
वहीं बांध को नुकसान पहुंचने का खतरा मंडराने लगा। आसपास के गांवों के किसानों ने पुल पर पहुंचकर खुद ही कैली निकालने का काम शुरू कर दिया। इस दौरान सिंचाई विभाग के जेई, कार्यकारी अभियंता तक फोन किया गया। परंतु किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। क्षेत्र के किसान खुद ही साफ करने में जुटे रहे।
जीवननगर- ऐलनाबाद रोड पर घग्गर नदी पर बने पुल के अंदर कैली फंस गई।
सांसद के आने पर वर्करों पर निकाला गुस्सा
सांसद सुनीता दुग्ग्ल दोपहर को जीवननगर- ऐलनाबाद रोड पर घग्गर के पुल पर पहुंचे। किसानों ने सांसद से कहा कि मैडम जी हम सुबह से खुद इसकी सफाई करने में लगे हुए है। कई बार अधिकारियों को फोन किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं। आपकी चप्पलें उठाने वाले भी आप लोगों तक हमारी बात नहीं पहुंचाते। इस पर खड़े भाजपा वर्करों ने किसानों के इन शब्दों पर ऐतराज जताया कि वे तो सांसद को लेकर आए है।
पोखलेन मशीन पहुंची
तब किसानों ने कहा कि वे उन्हें नहीं कह रहे। ये शब्द उनके लिए है जो चापलूसी करते हैं। सांसद ने अधिकारियों को पोखलेन मशीन से कैली निकालने के आदेश दिए। इसके बाद मशीन आई और कैली निकाली गई। सांसद ने किसानों से कहा कि वे अफवाहों से बचे। अभी हमारे एरिया में बाढ़ जैसे हालात नहीं है। प्रशासन जुटा हुआ है।