सर्वसम्मति से चुनी गई ग्राम पंचायतों को सरकार देगी अनुदान राशि: एसडीएम

 

कहा: ग्रामीण भाईचारा कायम रखते हुए सर्वसम्मति से पंचायत चुनने का करें प्रयास

 

एस• के• मित्तल   

सफीदों, एसडीएम सत्यवान मान ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के छठे आम चुनावों में ग्रामीण क्षेत्र में आपसी भाईचारा प्रेम एवं सौहार्द बढ़ाने के लिए जो पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी जाएंगी उन ग्राम पंचायतों को सरकार द्वारा गांव के विकास के लिए अनुदान राशि दी जाएगी।

शिकंजे में आरोपी: बहन के जरिए युवती से की दोस्ती, किया दुष्कर्म, ब्लैक मेल कर डेढ़ साल तक करता रहा वारदात, गिरफ्तार

एसडीएम ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है कि इसी प्रकार सरपंच, पंच एवं पंचायत समिति के सदस्य और जिला परिषद के सदस्य सर्व सम्मति से चुने जाने पर भी सरकार द्वारा अनुदान राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जो पंचायत सर्वसम्मति से चुनी जाएगी उस गांव को विकास के लिए 11 लाख की राशि दी जाएगी। इसी प्रकार सरपंच के सर्वसम्मति से चुने जाने पर 5 लाख तथा पंच चुने जाने पर प्रति पंच 50 हजार रूपए की विकास राशि गांव को दी जाएगी। पंचायत सदस्य के सर्वसम्मति से चुने जाने पर 2 लाख तथा जिला परिषद के सदस्य चुने जाने पर 5 लाख की राशि दी जाएगी।

बेटे की जीत के लिए रेणुका बिश्नोई की चुनावी मेहंदी: महिलाओं के लगवाई मुफ्त में मेहंदी; करवा चौथ के उपलक्ष्य में किया था आयोजन

उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक ग्रामवासी इस स्कीम का फायदा उठाकर गांव में भाईचारा प्रेम एवं सौहार्द बढ़ाने का काम करना चाहिए तथा गांव के लिए विकास राशि प्राप्त करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से चुने जाने पर गांव में भाईचारा बना रहता है व गांव में किसी प्रकार के झगड़े नहीं होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!